'केम छो जिम्बाब्वे', टीम इंडिया के ये दो गुजराती जिम्बाब्वे पर पड़े भारी

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम में शामिल गुजरात के इन दो गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 11 Jun 2016 04:14 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jun 2016 03:43 PM (IST)
'केम छो जिम्बाब्वे', टीम इंडिया के ये दो गुजराती जिम्बाब्वे पर पड़े भारी

नई दिल्ली, संजय सावर्ण। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम में शामिल गुजरात के इन दो गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। इन दोनों खिलाड़ियों में एक समानता और है, कि दोनों ही 22 साल के हैं। जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ 168 रन ही बना पाई और भारत ने अंत में ये मैच 9 विकेट से जीता।

जसप्रीत बुमराह का चौका

जसप्रीत बुमराह गुजरात के अहमदाबाद से हैं और फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ ये उनका दूसरा वनडे मुकाबला था। इस मैच में उन्होंने बेहद सधी हुई गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। बुमराह ने 9.5 ओवर गेंदबाजी की। इसमें उन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट लिए साथ ही 2 मेडन ओवर भी फेंके। उनका इकानॉमी रेट 2.84 का रहा साथ ही उन्होंने 44 डॉट गेंदें फेंकी। बुमराह ने इससे पहले अपने वनडे करियर का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और 2 विकेट लिए थे।

अक्षर ने दिखाई अपनी ताकत

अक्षर फिलहाल मैच अनुभव (23 वनडे) के मामले में इस युवा भारतीय टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज हैं। अक्षर भी गुजरात के राजकोट से हैं। उन्होंने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया और रन देने के मामले में काफी कंजूस रहे। अक्षर ने 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया और एक मेडन ओवर भी फेंका।

Pics: साइना ने दूसरी बार जीती ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी