टीम इंडिया के इस अहम सदस्य ने माना, कुंबले के जाने के बाद हो रहा है ऐसा

वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया का साथ गए भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर ने कहा है कि कुंबसे के जाने के बाद टीम में एक खालीपन आ गया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 11:32 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 04:34 PM (IST)
टीम इंडिया के इस अहम सदस्य ने माना, कुंबले के जाने के बाद हो रहा है ऐसा
टीम इंडिया के इस अहम सदस्य ने माना, कुंबले के जाने के बाद हो रहा है ऐसा

पोर्ट ऑफ स्पेन, प्रेट्र : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि अनिल कुंबले के मुख्य कोच पद छोड़ने के बाद टीम में एक खालीपन आ गया है, हालांकि खिलाड़ी इससे अच्छी तरह उबर रहे हैं।

कप्तान विराट कोहली से विवाद के बाद कुंबले ने भारतीय टीम के वेस्टइंडीज रवाना होने से ठीक पहले कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कुंबले प्रकरण पर बांगड़ से काफी सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा, ‘हम पेशेवर हैं और इस तरह की चीजें किसी भी संस्था का हिस्सा होती हैं, जहां बदलाव होता है। सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों ने इन मुद्दों से खुद को दूर रखने में काफी पेशेवर रवैया दिखाया है और अभी तक हम इससे अच्छी तरह से उबर रहे हैं।’

44 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि टीम का ध्यान अभी सिर्फ अपने काम पर लगा है। उन्होंने कहा, ‘हर किसी ने इसमें योगदान दिया है और जैसा कि मैंने कहा कि जब आप अलग होते हैं तो यह आसान नहीं होता। आपको कभी-कभार इसे स्वीकार करना होता है, जब ऐसी चीजें होती हैं और ऐसा बीते समय में भी हो चुका है। लेकिन सबसे अहम यही है कि भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ते रहना चाहिए और टीम के प्रदर्शन पर किसी भी तरह से असर नहीं पड़ना चाहिए।’ बांगड़ ने कहा, ‘हां, अनिल भाई के साथ हमने काफी सकारात्मक परिणाम हासिल किए। हम सभी जानते हैं कि टीम ने काफी सफलता हासिल की है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी