World Cup 2019 Ind vs Aus: विश्व कप में धौनी को चुनौती देने को बेकरार है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

World Cup 2019 ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी पहली बार विश्व कप खेल रहा है और धौनी को चुनौती देने के लिए बेताब है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 12:20 AM (IST)
World Cup 2019 Ind vs Aus: विश्व कप में धौनी को चुनौती देने को बेकरार है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
World Cup 2019 Ind vs Aus: विश्व कप में धौनी को चुनौती देने को बेकरार है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

लंदन। अपने पहले विश्व कप में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कहा कि वह अब भारत विशेषकर धौनी को चुनौती देने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। इन दोनों टीमों के बीच लंदन में रविवार को मुकाबला होगा। कैरी के 55 गेंदों पर 45 रन और नाथन कूल्टर नाइल की 92 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को 15 रन से हराया। इस पारी से उन पर पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बना दबाव भी कम हो गया है।

कैरी ने कहा, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया में उनके (धौनी) खिलाफ खेलते हुए मैंने पाया कि वह बेहद शांतचित हैं। वह हमेशा मैच के सकारात्मक अंत का खुद को मौका देते हैं। वह क्रीज पर पर्याप्त समय बिताते हैं। वह शांत स्वभाव रखते हैं और खुद को पारी के अंत तक टिके रहने का अवसर देते हैं। यह विश्व कप है और इसलिए मैं नहीं जानता था कि क्या करना है। पहले मैच के लिए बस से निकलते हुए मैंने बड़ी संख्या में दर्शकों को देखा तो मैं रोमांचित हो उठा।'

आपको बता दें कि भारत इस विश्व कप का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में नौ जून को खेलेगा। इस मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ओवल की पिच को देखते हुए ये मुकाबला आसान नहीं लग रहा है। इस पिच पर अतिरिक्त बाउंस मिलने की उम्मीद है जिसका पूरा फायदा कंगारू गेंदबाजों को मिल सकता है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इस मुकाबले कंगारू गेंदबाजों के कड़ी चुनौती मिलेगी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी