दिल्ली कैपिटल्स की हार पर भड़के सहवाग, कहा- इस टीम ने कई स्टार खिलाड़ियों को ऐसे ही जाने दिया

ट्रेंट बोल्ट पिछले सीजन में दिल्ली की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन में मुंबई उन्हें खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। बोल्ट ने फाइनल में दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट लिए और बेहतरीन गेंदबाजी की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 05:20 PM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स की हार पर भड़के सहवाग, कहा- इस टीम ने कई स्टार खिलाड़ियों को ऐसे ही जाने दिया
मुंबई के तेज गेदंबाज ट्रेंट बोल्ट (फोटो- एएनआइ)

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली कैपिटल्स ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद आइपीएल के 13वें सीजन के फाइनल में जगह बनाई और टीम के पास जीतने का अच्छा मौका भी था, लेकिन टीम ये बड़ा मौका चूक गई। मुंबई के खिलाफ इस इस टीम ने 156 रन का स्कोर खड़ा किया जिसे रोहित की कप्तानी वाली टीम ने आसानी से चेज कर लिया और उसे 5 विकेट से हार मिली। मुंबई की तरफ से बोल्ट ने दिल्ली को जो शुरुआती झटके लिए उससे टीम ने उबरने की कोशिश जरूर की, लेकिन उस स्कोर तक शायद नहीं पहुंच पाई जहां उसे जीत मिल सकती थी। 

ट्रेंट बोल्ट पिछले सीजन में दिल्ली की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन में मुंबई उन्हें खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। बोल्ट ने फाइनल में दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट लिए और बेहतरीन गेंदबाजी की। अब दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बोल्ट को रीलिज करने की बात पर दिल्ली की टीम पर अपना गुस्सा निकाला और कहा कि इस टीम ने उनके जैसे कई शानदार खिलाड़ियों को ऐसे ही जाने दिया। 

सहवाग ने एक इंटरव्य के दौरान कहा कि ट्रेंट बोल्ट ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें दिल्ली की टीम ने जाने दिया हो। उन्होंने एबी को भी छोड़ दिया था जो आरसीबी की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली ने डेविड वार्नर को भी रीलिज कर दिया था जो अब हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली ने ग्लेन मैक्सवेल को भी जाने दिया था। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें दिल्ली ने खरीदा, उनके खेल को चमकाया और फिर जाने दिया। ट्रेंट बोल्ट भी उन सबमें से एक हैं।  

बोल्ट ने फाइनल में तो दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट लिए ही थे उससे पहले क्वालीफायर मैच में भी उन्होंने दिल्ली के विरुद्ध घातक गेंदबाजी की थी और दो बल्लेबाजों को पहले ही ओवर में शून्य पर पवेलियन भेज दिया था। फाइनल में भी उन्होंने दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को भी पहली गेंद पर डक पर आउट कर दिया था। ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन में 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 25 विकेट हासिल किए। 

chat bot
आपका साथी