विराट ने बताया उन्होंने चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों की

विराट ने साफ किया कि आखिरकार क्यों उन्होंने इस बार पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 01 Sep 2017 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 01 Sep 2017 06:41 PM (IST)
विराट ने बताया उन्होंने चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों की
विराट ने बताया उन्होंने चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों की

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में टॉस जीतकर विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद विराट ने साफ किया कि आखिरकार क्यों उन्होंने इस बार पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आपको बता दें कि इससे पहले दो वनडे मैचों में उन्होंने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया था। 

विराट ने पहले बल्लेबाजी के फैसले के पीछे का वजह बताते हुए कहा कि हमने पहले तीन वनडे मुकाबलों में पहले गेंदबाजी की और इस बार हम बल्लेबाजी करना चाहते थे। जिस तरह से गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी उससे यही लग रहा था कि पिच बल्लेबाजी के हिसाब से शानदार है। विराट ने कहा कि पिछले मैचों में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा स्कोर नहीं बनाए और उपरी क्रम के बल्लेबाज ही टीम का जीत दिला देते थे। ऐसे में हम टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी आजमाना चाहते थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी का हमें काफी फायदा हुआ और हमने मेजबान टीम के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन बनाए थे। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शतक लगाया साथ ही टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी ठीक रहा। श्रीलंका की टीम इस मैच में 207 रन ही बना पाई और इस मैच को 168 रन से गवां दिया। भारतीय टीम की नजर अब श्रीलंका के क्लीन स्वीप पर है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी