धौनी को कप्तानी से हटाए जाने पर जमकर बोले रैना, जानिए क्या कुछ कहा

एक समय धौनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार रहने वाले सुरेश रैना ने भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

By T empEdited By: Publish:Thu, 20 Apr 2017 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 09:58 AM (IST)
धौनी को कप्तानी से हटाए जाने पर जमकर बोले रैना, जानिए क्या कुछ कहा
धौनी को कप्तानी से हटाए जाने पर जमकर बोले रैना, जानिए क्या कुछ कहा

कोलकाता, (प्रेट्र)। आइपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट द्वारा महेंद्र सिंह धौनी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद से तमाम लोगों ने इस फैसले को लेकर प्रतिक्रिया दी। अब उस फैसले के काफी दिनों के बाद धौनी के खास दोस्त और एक समय उनके सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार रहने वाले सुरेश रैना ने भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

- रैना ने जताई निराशा

सुरेश रैना ने धौनी को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'मैं बहुत निराश हुआ था। उन्होंने (धौनी) अपने देश और आइपीएल टीम के कितना कुछ किया है। वो हर समय सम्मान के हकदार हैं। ये सिर्फ मैं नहीं कह रहा, पूरी दुनिया कह रही है।'

- उनका सम्मान होना ही चाहिए

धौनी ने इस समय मौजूदा आइपीएल सीजन में पांच मैचों में 87 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 61 रन ही बनाए हैं और इसके लिए उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का भी शिकार बनना पड़ रहा है। हालांकि रैना का मानना कुछ अलग है। रैना ने कहा, 'उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते (टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए) हुए मैं इस बात को समझता हूं कि किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। वो एक खिलाड़ी के तौर पर सम्मान के हकदार हैं। कोई भी पेशा है, चाहे वो खिलाड़ी हो या फिर पत्रकार, आप सम्मान के हकदार होते हो। खिलाड़ी का करियर चाहे जितना भी बड़ा या छोटा हो, वो सम्मान को कमाना चाहता है।'

- धौनी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा

क्या इस स्थिति और ताजा हालातों का प्रभाव धौनी पर पड़ रहा है, इस सवाल पर रैना ने कहा, 'मुझे नहीं लगता। वो रन बनाने लगे हैं। उम्मीद है कि वो अगले दो-तीन मैचों के बाद लय में लौट आएंगे। कुछ समय के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। अब तक हमने सिर्फ पांच मैच ही खेले हैं। उनको बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर आना चाहिए और लंबे समय तक पिच पर रहना चाहिए। वो एक विश्व स्तरीय फिनिशर हैं।' रैना के मुताबिक उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में खेलते हुए धौनी के साथ काफी कुछ सीखा और हासिल किया है और वो उन दिनों को कभी नहीं भूल पाएंगे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी