IPL 2020: डेविड हसी को उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचेगी कोलकाता, बोले- हम टूर्नामेंट में बने हुए हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार का सामना करने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर डेविड हसी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। सीएसके ने गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में केकेआर को छह विकेट से हरा दिया।

By TaniskEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 09:56 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 09:56 AM (IST)
IPL 2020:  डेविड हसी को उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचेगी कोलकाता, बोले- हम टूर्नामेंट में बने हुए हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर डेविड हसी। (एएनआइ)

दुबई, एएनआइ। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार का सामना करने के बावजूद, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर डेविड हसी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। सीएसके ने गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में केकेआर को छह विकेट से हरा दिया। कोलकाता को मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई। केकेआर वर्तमान में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

डेविड हसी ने कहा कि हम मैच हारकर इस स्थिति में पहुंच गए हैं, लेकिन हम टूर्नामेंट में अभी भी बने हुए हैं। अगला मैच राजस्थान के खिलाफ है। आप कभी नहीं जानते कि कुछ भी हो सकता है। अगर परिणाम हमारे पक्ष में जाते हैं और हम कुछ टीमों को चौंकाकर प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।

चेन्नई ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत हासिल की। रितुराज गायकवाड़ ने 72 रनों की पारी खेली, जबकि अंत में, रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों पर 31 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। हसी ने स्वीकार किया कि सीएसके मैच में अच्छा खेली और जीत की हकदार थी। उन्होंने कहा कि हर हार मुश्किल है। चेन्नई को पूरा श्रेय, वे जीत के हकदार हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और फील्डिंग की और फिर उन्होंने लक्ष्य का अच्छे से पीछा किया।

कोलकाता की तरफ से नितिश राणा (87) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल (26) और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली। शेन वॉटसन (14) और रितुराज गायकवाड़ (72) ने अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद रितुराज को अंबाती रायुडू (38) का साथ मिला। मगर इस जोड़ी आउट होने के बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का खराब फार्म जारी रहा। वे चार गेंद खेलकर सिर्फ एक रन बना सके। अंतिम ओवरों में सैम कुर्रन (नाबाद 13) को साथ लेकर जडेजा (नाबाद 31) ने टीम को जीत दिलाई।

chat bot
आपका साथी