AUS vs SL: 30 साल बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने पर जयसूर्या सहित इन दिग्गजों ने दी टीम को शुभकामनाएं

AUS vs SL 30 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार श्रीलंका टीम ने अपने घरेलू मैदान पर आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है। श्रीलंका की इस जीत पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है।

By Sameer ThakurEdited By: Publish:Wed, 22 Jun 2022 01:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2022 01:32 PM (IST)
AUS vs SL: 30 साल बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने पर जयसूर्या सहित इन दिग्गजों ने दी टीम को शुभकामनाएं
30 साल बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने पर दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। चौथे वनडे मैच में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया की टीम को हराकर न केवल 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की बल्कि 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से विजयी बढ़त भी हासिल कर ली है। 30 साल बाद श्रीलंका ने अपनी जमीन पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती है।

ऐसे मौके पर जब श्रीलंका, आर्थिक समस्या का सामना कर रहा है टीम ने फैंस के चेहरे पर इस जीत से खुशी लाई है। इस जीत पर न केवल श्रीलंका के क्रिकेट फैंस खुश है बल्कि टीम के कई दिग्गजों ने भी इस टीम की तारीफ की है।

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि बतौर टीम शानदार प्रयास शाबाश भावुक महसूस कर रहा हूं।

Congratulations to the victorious Sri Lankan team for a fantastic series victory against the Aussi’s at home after 30 years ! A true team effort. Well done boys ! Feeling so emotional.

— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) June 21, 2022

जयसूर्या के अलावा श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर कप्तान दसुन शनाका और पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने पूरी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

Congratulations @DasunShanaka and to all, as well as the support staff, on your well-deserved victory. Truly amazing right though out the series! Wish you all always the very best in the future!@OfficialSLC

— Chaminda Vaas (@chaminda_vaas) June 22, 2022

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रोशन महनामा ने भी इस जीत पर टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि आपने दिखाया कि जब लायन टीम की तरह खेलते हैं तो क्या कर सकते हैं।

Congrats to @DasunShanaka and the @officialSLC team on their historic home series win against @CricketAus after 30 years! Well done for showing what the lions are capable of, when played together as a team and also for bringing joy to the public during these very tough times.— Roshan Mahanama (@Rosh_Maha) June 21, 2022

सीरीज का आखिरी वनडे मैच 24 जून शुक्रवार को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था।

chat bot
आपका साथी