ED Raid Chhattisgarh: IAS की पत्नी ने CM को सौंपी चिट्ठी, बोलीं- ED जांच में आपका नाम लेने का दबाव बना रही है

ED Raid Chhattisgarh सीएम को सौंपे पत्र में आईएएस समीर की पत्नी ने कहा है कि ईडी के अधिकारी जांच में आपका नाम लेने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर जेल में सड़ाने की धमकी दे रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 14 Oct 2022 12:38 PM (IST) Updated:Fri, 14 Oct 2022 12:45 PM (IST)
ED Raid Chhattisgarh: IAS की पत्नी ने CM को सौंपी चिट्ठी, बोलीं- ED जांच में आपका नाम लेने का दबाव बना रही है
ED Raid Chhattisgarh: आईएएस समीर की पत्नी ने सीएम से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा है।

रायपुर, जागरण ऑनलाइन डेस्क। ED Raid Chhattisgarh: आईएएस समीर बिश्रनोई की पत्नी प्रीति बिश्रनोई ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर एक चिट्ठी सौंपकर ईडी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम से मुलाकात के दौरान आईएएस समीर बिश्रनोई की पत्नी ने उनके पति को न्याय दिलाने की मांग की है। प्रति बिश्रनोई ने अपने चिट्ठी में सीएम से कहा कि ईडी अधिकारियों ने उनसे कहा है कि जो हम कह रहे हैं, वही बयान दो। प्रीति ने सीएम को सौंपे पत्र में यह भी कहा कि ईडी ने सीएम समेत अन्य लोगों का नाम लेने का दबाव बनाया है।

क्या है पूरा मामला

मालूम हो कि 11 अक्टूबर को ईडी ने छत्तीसगढ़ के छ: शहरों में 16 कारोबारियों और अधिकारियों के ठिकाने पर दबिश दी थी। इस दौरान ईडी की कार्रवाई में आईएएस समीर बिश्रनोई के आवास से 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश मिला था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के मामले में आईएएस समीर को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया था।

आईएएस की पत्नी बोलीं- ईडी जेल में सड़ाने की दे रही धमकी

सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर आईएएस समीर बिश्रनोई की पत्नी ने उन्हें तीन पेज का एक शिकायती पत्र सौंपा है। इस पत्र में उन्होंने ईडी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके पति के साथ इंसाफ करने की बात कही है। प्रीति ने कहा है कि उनके घर पर पूछताछ के दौरान ईडी ने उन्हें धमकाया और कहा कि हम जो कर रहे हैं, वही बयान दो नहीं तो जेल में सड़ा देंगे।

प्रीति ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने बात नहीं मानने पर करियर बर्बाद करने की धमकी दी। प्रीति की शिकायत के मुताबिक ईडी ने सीएम समेत अन्य लोगों का नाम लेने का दबाव बनाया है।

इसके साथ ही प्रीति ने सीएम को बताया कि ईडी ने कुछ कागजों में उनसे जबरन हस्ताक्षर करवाए। प्रीति ने सीएम को बताया कि ईडी ने उनसे कहा कि हम हमारे अनुसार बयान दें और सरकारी गवाह बन जाएं नहीं तो हम आपको जेल में सड़ा देंगे।

यह भी पढ़ें-

Chhattisgarh ED Raid Update : IAS समीर विश्नोई कोर्ट में हुए पेश, घर से मिला था 4 किलो सोना 20 कैरेट का हीरा

Earthquake in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर तीव्रता 4.8

chat bot
आपका साथी