विस्तारा ने पेश की 24 घंटों के लिए मानसून फ्लैश सेल, टिकट महज 1299 रुपये से शुरू

विस्तारा एयरलाइन्स मात्र 24 घंटों के लिए सेल का एलान किया है। कंपनी ने इसका नाम मानसून फ्लैश सेल रखा है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 01:25 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 01:25 PM (IST)
विस्तारा ने पेश की 24 घंटों के लिए मानसून फ्लैश सेल, टिकट महज 1299 रुपये से शुरू

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। विमानन कंपनी विस्तारा ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मानसून फ्लैश सेल की घोषणा की है। इसके तहत टिकटों की कीमत 1299 रुपये से शुरू हो रही है। कंपनी ने ऑफर ऐसे समय में पेश किया है जब जेट एयरवेज और एयर एशिया ने भी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए स्कीम पेश की है। विस्तारा के ऑफर का लाभ उठान के लिए ग्राहकों को यात्रा से आठ दिन पहले तक बुकिंग करनी होगी।

इस ऑफर के लिए बुकिंग महज 24 घंटों के लिए खोली गई है। वहीं यात्री इस पर यात्रा 25 जुलाई, 2018 से 11 अक्टूबर, 2018 के बीच कर सकते हैं। यह जानकारी कंपनी के बयान के अनुसार है। विस्तारा की ओर से पेश किया गया टिकट किराया प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के लिए भी वैध है।

Announcing Vistara’s Monsoon Sale! Save up to 50% with fares starting at Rs. 1,299/- all inclusive. Book your tickets today. Hurry, limited seats available. https://t.co/zT6qglabE3 pic.twitter.com/gBfrdHdN40

— Vistara (@airvistara) July 18, 2018

विस्तारा की 24 घंटे मानसून सेल की डिटेल्स-

विस्तारा की मानसून सेल में गोवा, बेंगलुरू, कोच्चि, पोर्ट ब्लेयर, गुवाहाटी, बागदोगरा, चेन्नई, लखनऊ आदि गंतव्य शामिल हैं। फ्लाइट की शुरुआती कीमत 1299 रुपये है जो कि कोच्ति से चेन्नई और गुवाहाटी से बागदोगरा रूट के लिए वैध है। वहीं दिल्ली से हैदराबाद और अहमदाबाद से बेंगलुरू के रूट के लिए टिकट की कीमत 2399 रुपये है। गौरतलब है कि विस्तारा टाटा संस लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइन्स लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। जानकारी के लिए बात दें कि बीते मंगवलार को जेट एयवेज ने टिकटों पर 30 फीसद और इंडिगो ने सूरत के लिए नई कनेक्टिंग फ्लाइट का एलान किया है।

chat bot
आपका साथी