वित्त वर्ष 2018 के Q4 नतीजों में BHEL का 112% तो M&M का 50% तक बढ़ा मुनाफा

BHEL, M&M और कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही के लिए जारी किये नतीजें

By Surbhi JainEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 07:11 PM (IST)
वित्त वर्ष 2018 के Q4 नतीजों में BHEL का 112% तो M&M का 50% तक बढ़ा मुनाफा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही के लिए दिग्गज कंपनियों ने नतीजे जारी कर दिये हैं। इनमें कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भेल और मैक्स लाइफ शामिल है। जहां एक ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा और भेल के मुनाफे में बढ़त दर्ज की गई है वहीं, कोल इंडिया के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है। जानिए कैसे रहे हैं इन कंपनियों के नतीजें-

महिंद्रा एंड महिंद्रा का 50 फीसद बढ़ा मुनाफा

एमएंडएम ने वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में मुनाफे में 50 फीसद का उछाल दर्ज किया है। यह बढ़कर 1155 करोड़ रुपये हो गया है। मुनाफे में बढ़त का कारण अनुमान से बेहतर सेल्स रही हैं। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 770 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का राजस्व और अन्य आय 24 फीसद बढ़कर 13355 करोड़ रुपये हो गई है जो कि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में 10795 करोड़ रुपये रही थी।31 मार्च 2018 को समाप्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4623 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा है जो कि वित्त वर्ष 2017 के 3924 करोड़ रुपये से 18 फीसद ज्यादा है। साल दर साल के आधार पर कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2017 के 42584 करोड़ रुपये से 14 फीसद बढ़कर 48529 करोड़ रुपये हो गया है।  

भेल का मुनाफा 112 फीसद बढ़कर हुआ 457 करोड़ रुपये

मार्च तिमाही में भेल का मुनाफा दो गुना बढ़कर 457.12 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 215.55 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। यह जानकारी भेल ने अपने एक बयान में दी है। वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 10341.58 करोड़ रुपये के स्तर पर रही है जो कि बीते वर्ष की समान अवधि के 10476.28 करोड़ से थोड़ी ही कम है। पूरे वर्ष के लिए कंपनी का नेट स्टैंडअलोन प्रॉफिट 806.60 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा है जो कि बीते वित्त वर्ष के 495.86 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

कोल इंडिया का मुनाफा 52 फीसद घटकर 1295 करोड़ रुपये हुआ

देश की सबसे बड़ी कोल कंपनी कोल इंडिया का वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में  कंसोलिडेटिट प्रॉफिट 52.3 फीसद घटकर 1295.30 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2718.8 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था। यह जानकारी कंपनी की ओर से की गई बीएसई फाइलिंग में सामने आई है।  कंपनी की आय 26633.89 करोड़ से बढ़कर 28909.3 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी के कंसोलिडेटिड खर्च 27757.10 करोड़ रुपये के स्तर पर रहे हैं जो कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि 22352.70 करोड़ रुपये रही थी।

chat bot
आपका साथी