वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 से जुड़ी ये हैं 10 अहम बातें, जानिए

सीनियर सिटीजन के लिए पेंशन स्कीम (वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017) से जुड़ी जानिए 10 अहम बातें

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 25 Jan 2017 03:06 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jan 2017 03:13 PM (IST)
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 से जुड़ी ये हैं 10 अहम बातें, जानिए
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 से जुड़ी ये हैं 10 अहम बातें, जानिए

नई दिल्ली। मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट ने सीनियर सिटीजन के लिए पेंशन स्कीम (वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017) को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन (एलआईसी-LIC) 10 वर्ष की अवधि के लिए 8 फीसदी का गारंटीशुदा रिटर्न देगी। यह योजना सरकार की सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय समावेशन कार्यक्रम का एक हिस्सा है।

जानिए वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 से जुड़ी 10 अहम बातें- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 को चालू वित्त वर्ष में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से लागू किया जाएगा।इसका उदेश्य वरिष्ठ नागरिकों (जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है) को आय सुरक्षा उपलब्ध कराना है।वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 का उद्देश्य सीनियर सिटिजन्स को ब्याज की गारंटीशुदा दर, जो कि 8 से 10 फीसदी है, से एश्योर्ड पेंशन मुहैया कराना है।इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर पेंशन का चयन कर सकता है।डिफ्रेंशियल रिटर्न- सरकार की इस स्कीम में 8 फीसदी का गारंटीशुदा रिटर्न दिया जाएगा। एलआईसी इस स्कीम के अंतर्गत प्राप्त रकम को निवेश करेगी, इस निवेश पर मिलने वाला रिटर्न अगर 8 फीसदी से कम होता है तो इसकी भरपाई सालाना आधार पर सब्सिडी के तौर पर करेगी।वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 का सब्सक्रिप्शन करने के लिए एक साल का वक्त दिया जाएगा। यह अवधि लॉन्चिंग की तारीख के बाद से एक वर्ष तक गिनी जाएगी।हालांकि सरकार की वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 पर दी गई स्टेटमेंट में यह स्पष्ट नहीं किया गयै है कि इसमें अधितकम कितनी राशि निवेश की जा सकती है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2016 के अपने भाषण में कहा था कि इसमें 7.5 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं। वित्तीय योजनाकार इसपर और स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं।वित्तीय योजनाकारों के मुताबिक सीनियर सिटिजन्स के लिए वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017, 8 फीसदी की ब्याज दर के लिहाज से एक अच्छा निवेश विकल्प है। हालांकि इसके प्री मैच्योर निकासी के विकल्प जारी होने बाकी हैं।वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई खास पेंशन योजना है, इसलिए इसमें किए गए निवेश में कम जोखिम रहता है।

chat bot
आपका साथी