CAIT ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बजट में व्यापारियों के लिए की दुर्घटना बीमा कवर और सस्ते कर्ज की मांग

कैट ने कहा है कि व्यापारियों को रियायती दर पर बैंकों की ओर से कर्ज दिया जाना चाहिए

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 08:47 AM (IST)
CAIT ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बजट में व्यापारियों के लिए की दुर्घटना बीमा कवर और सस्ते कर्ज की मांग
CAIT ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बजट में व्यापारियों के लिए की दुर्घटना बीमा कवर और सस्ते कर्ज की मांग

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ट्रेडर्स बॉडी कैट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा कवर, सस्ती दर पर कर्ज, जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाए जाने जैसे प्रोत्साहन पैकेज की मांग की है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कन्फैडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है, "हमारा आपसे आग्रह है कि व्यापारियों के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा या तो बजट से पहले कर दी जाए या फिर इसे आगामी बजट का हिस्सा बनाया जाए।"

कैट ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) में पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर देने, कंप्यूटर और संबंधित सामान खरीदने पर सब्सिडी, खुदरा व्यापार और ई-कामर्स के लिए राष्ट्रीय नीति, खुदरा कारोबार नियामक प्राधिकरण और एक व्यापार संवर्धन परिषद के गठन की मांग की है।

कैट ने कहा, "यह भी आग्रह किया जाता है कि व्यापारियों को रियायती दर पर बैंकों की ओर से कर्ज दिया जाना चाहिए। अब तक, सिर्फ 5 फीसद छोटे व्यवसायी कर्ज प्राप्त करने में सक्षम थे और शेष निजी साहूकारों, रिश्तेदारों और अन्य स्रोतों पर निर्भर होते हैं।" जीएसटी पर इसने सुझाव दिया कि जीएसटी की 18 फीसद की दर को समाप्त कर दिया जाना चाहिए और 28 फीसद की दर को केवल लग्जरी वस्तुओं पर ही रखा जाना चाहिए।

इसने आगे कहा, "कमोडिटी जैसे कि ऑटो पार्ट्स और सीमेंट्स को 28 फीसद की कर श्रेणी से बाहर लाकर इसे 12 फीसद की कर स्लैब में लाया जाना चाहिए। वहीं कच्चे माल के तौर इस्तेमाल होने वाले सामान और गरीब वर्ग के काम आने वाले सामान को पांच फीसद जीएसटी की श्रेणी में रखा जाना चाहिए।"

chat bot
आपका साथी