भारत की नई घरेलू एयरलाइन जूम एयर हुई लॉन्च, 15 फरवरी से शुरु करेगी सर्विस

रविवार को भारत की फुल टाइम एयरलाइन कंपनी जूम एयर हुई लॉन्च

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 13 Feb 2017 12:34 PM (IST) Updated:Mon, 13 Feb 2017 12:39 PM (IST)
भारत की नई घरेलू एयरलाइन जूम एयर हुई लॉन्च, 15 फरवरी से शुरु करेगी सर्विस
भारत की नई घरेलू एयरलाइन जूम एयर हुई लॉन्च, 15 फरवरी से शुरु करेगी सर्विस

नई दिल्ली। बीते रविवार को भारत की फुल टाइम एयरलाइन कंपनी जूम एयर को लॉन्च किया गया है। एयरलाइन्स ने अपनी पहली उड़ान दिल्ली से दुर्गापुर के लिए भरी है। इसका कर्मशियल ऑपरेशन 15 फरवरी से कोलकता से होते हुए दुर्गापुर से नई दिल्ली तक की फ्लाइट के साथ शुरू होगा। जूम एयर 12वां ऑपरेशनल घरेलू कैरियर बन गया है।

माना जा रहा है कि इस एयरलाइंस कंपनी का ज्यादा ध्यान छोटे शहरों को जोड़ने पर रहेगा। कंपनी अपने रूट नेटवर्क के विस्तार के लिए तिरुपति, विजयवाड़ा, मुंबई, शिलॉन्ग, आइजवाल, पसीघाट, अलाहाबाद, गोरखपुर, इंदौर और भोपाल में दैनिक ऑपरेशन शुरु करेगी। एयर इंडिया, जेट एरवेज, विस्तारा, इंडिगो, सपाइसजेट, गोएयर और एयर एशिया इंडिया अन्य घरेलू विमानन कंपनियां हैं।

शुरुआती चरण में कंपनी की फ्लाइट दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद तक रहेंगी। वहीं कंपनी दावा करती है कि वह छोटे शहरों तक फ्लाइट्स उपलब्ध कराएगी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक पहले चरण में जूम- नई दिल्ली से आइजवाल, औरंगाबाद, चंडीगढ़, धर्मशाला, दीमापुर, दुर्गापुर, कल्लू, लखनऊ, रांची, श्रीनगर, शिलॉन्ग जैसे गंतव्य तक अपनी सेवाएं उपल्बध कराएगी।

जूम एयर गुरुग्राम स्थित जैक्सस एयर सर्विस की कंपनी है। इसके संचालन में बोमबार्डियर CR-J200 LR विमान इस्तेमाल होंगे। किसी निजी प्लेन की तरह आकार में यह विमान काफी छोटे होते हैं। यह एयरलाइन अपने 50 सीटर वाले विमान के जरिए देश के अधिकांश छोटे-बड़े शहरों को जोड़ने का काम करेगी।

कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी कोस्तव धर हैं। धर पहले हार्मोनी एयरक्राफ्ट कंपनी के सीईओ और प्रसिडेंट भी रह चुके हैं। इस कैरियर में करीब 20 करोड़ रुपए निवेश किए गए हैं। कंपनी आने वाले तीन से छह महीनों में इक्विटी फंडिंग के जरिए 20 से 25 करोड़ रुपए जुटाने की योजना कर रही है।

chat bot
आपका साथी