विलय से वोडाफोन को हुआ 63 हजार करोड़ रुपये का घाटा

2017 की समान अवधि में कंपनी ने 1.2 अरब यूरो का लाभ दर्ज किया था

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:56 AM (IST)
विलय से वोडाफोन को हुआ 63 हजार करोड़ रुपये का घाटा
विलय से वोडाफोन को हुआ 63 हजार करोड़ रुपये का घाटा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने 2018 की पहली छमाही में 7.8 अरब यूरो (63,200 करोड़ रुपये) का घाटा दर्ज किया है। यह घाटा उसे अपनी भारतीय कंपनी वोडाफोन इंडिया के निस्तारण में हुए 3.4 अरब यूरो के नुकसान और स्पेन व रोमानिया के निवेश की कीमत घटने की वजह से हुआ।

2017 की समान अवधि में कंपनी ने 1.2 अरब यूरो का लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने एक बयान में बताया कि स्पेन, रोमानिया और भारत में वोडाफोन आइडिया में उसके निवेश का मूल्य 3.5 अरब यूरो घट गया है। वोडाफोन आइडिया का आदित्य बिड़ला समूह की दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्युलर में विलय हो चुका है। विलय अगस्त में पूरा हुआ।

विलय के बाद वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन की हिस्सेदारी 45.2 फीसद है, जबकि आदित्य बिड़ला समूह के पास 26 फीसद हिस्सेदारी है। आलोच्य अवधि में वोडाफोन समूह की कुल आय 5.5 फीसद घटकर 2.17 अरब यूरोप रही, जो एक साल पहले 2.3 अरब यूरो थी।

वोडाफोन ने कहा कि भारत में बाजार की परिस्थितियां अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हो गई हैं और प्राइसिंग पर भारी दबाव है। इसके कारण इस उद्योग में कंपनियों के बीच विलय हो रहा है।

chat bot
आपका साथी