सबसे ज्यादा रद्द हुई विस्तारा की फ्लाईट्स

टाटा-सिया के संयुक्त उद्यम की हाल ही में शुरू हुई एयरलाइन विस्तारा की फरवरी में सबसे ज्यादा उड़ानें रद हुईं। विमानन नियामक डीजीसीए के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिलती है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 07:59 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 10:30 AM (IST)
सबसे ज्यादा रद्द हुई विस्तारा की फ्लाईट्स

नई दिल्ली। टाटा-सिया के संयुक्त उद्यम की हाल ही में शुरू हुई एयरलाइन विस्तारा की फरवरी में सबसे ज्यादा उड़ानें रद हुईं। विमानन नियामक डीजीसीए के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिलती है।

एयर इंडिया और जेट एयरवेज के बाद विस्तारा तीसरी पूर्ण सेवा वाली एयरलाइन है। आंकड़ों से यह भी बात सामने आई कि फरवरी में विस्तारा ने 40 फीसद से ज्यादा रिक्त सीटों के साथ अपने परिचालन किए। समीक्षाधीन अवधि के दौरान विस्तारा ने अपनी कुल उड़ानों में 2.28 फीसद रद कीं। इसके मुकाबले पूरे उद्योग का औसत 0.6 फीसद रहा। उड़ानें रद करने के मामले में विस्तारा के बाद जेट एयरवेज की सब्सिडियरी जेटलाइट का नंबर रहा। उसके लिए यह दर 1.86 फीसद रही। जबकि एयरएशिया इंडिया ने अपनी कुल उड़ानों में 1.50 फीसद रद कीं। बजट एयरलाइन इंडिगो की उड़ान रद करने की दर सबसे कम 0.15 फीसद रही।

विस्तारा की विशेष पेशकश : ग्राहकों को लुभाने के लिए विस्तारा ने 90 दिवसीय अग्रिम खरीद स्कीम शुरू की है। इसके तहत हवाई किराये 2,129 रुपये से शुरू होते हैं।

एयर इंडिया का प्रदर्शन सुधरा : एयर इंडिया की फ्लाइटों के छूटने और आने के समय में सुधार हुआ है। फरवरी में उसकी 70 फीसद उड़ानें समय से पूरी हुईं। जनवरी में सरकारी एयरलाइन की 52.1 फीसद उड़ानें ही समय से चल सकी थीं।

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी