ट्रियंफ ने लॉन्‍च की टाइगर 800 एक्‍ससीए

ट्रियंफ इंडिया ने गुरुवार को भारत में अपनी टाइगर 800 एक्‍ससीए लॉन्‍च कर दी।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 12:01 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 12:01 PM (IST)
ट्रियंफ ने लॉन्‍च की टाइगर 800 एक्‍ससीए

नई दिल्ली। ट्रियंफ इंडिया ने गुरुवार को भारत में अपनी टाइगर 800 एक्ससीए लॉन्च कर दी। कंपनी ने इसकी कीमत 13.75 लाख रुपये रखी है जो कि दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस एबीएस सिस्टम लगा है।

इसके अलवा ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्रोटल मैप्स, क्रूज कंट्रोल, ट्रिप कंट्रोल और ऑक्स सॉकेट भी दिया गया है। यह एडवेंचर बाइक रायडर को तीन अलग-अलग, रोड, ऑफ रोड और प्राग्रामेबल रायडिंग मोड देती है।

टाइगर 800 एक्ससीए खाकी ग्रीन के अलावा क्रिस्टल व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसमें 800 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इन-लाइन इंजन लगा है जो 94 बीएचपी के साथ 79एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी