टोयोटा ने दिखाई सेल्फ ड्राइविंग कार की झलक, 5 साल में होगी लॉन्च

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने आज ऐसी कार का अनावरण किया जो सड़क पर खुद ही चल सकती है। यह आटोमेटेड तकनीक वाले वाहनों की दुनिया में एक नई पेशकश है। गूगल, एपल और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियां भी ऑटोमेटेड तकनीक वाले वाहन बनाने की दिशा में काम कर रहे

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 07:00 PM (IST)
टोयोटा ने दिखाई सेल्फ ड्राइविंग कार की झलक, 5 साल में होगी लॉन्च



तोक्यो। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने आज ऐसी कार का अनावरण किया जो सड़क पर खुद ही चल सकती है। यह आटोमेटेड तकनीक वाले वाहनों की दुनिया में एक नई पेशकश है। गूगल, एपल और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियां भी ऑटोमेटेड तकनीक वाले वाहन बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।

टोयोटा की मोडिफाइड लेक्सस जीएस कार सड़कों की पहचान, लेन में चलने और अन्य वाहनों को ओवरटेक करने के लिए सेंसर का प्रयोग करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि वह इन्हीं खूबियों वाली अन्य कारें पांच साल के समय में पेश कर पाएगी। उसी समय तोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा।

टोयोटा के मुख्य सुरक्षा प्रौद्योगिकी अधिकारी योशिदा मोरिताका ने आज यहां कार के अनावरण के मौके पर कहा कि हमारा 2020 इसे परिचालन में लाने का लक्ष्य है। उसी साल तोक्यो ओलंपिक खेलों का स्वागत करेगा।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी