4.8 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति दान करेंगे एपल के सीईओ टिम कुक

एपल के सीईओ टिम कुक ऎलान किया है कि वे अपनी 785 मिलियन डॉलर (करीब 4,870 करोड़ रूपए) की संपत्ति दान कर देंगे। ऐसा करके वे अजीम प्रेमजी, वॉरेन बफेट, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, लैरी एरिसन की राह पर चल पड़े हैं। प्रतिष्ठित मैग्जीन फॉच्र्यून ने यह जानकारी दी है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 12:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 12:47 PM (IST)
4.8 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति दान करेंगे एपल के सीईओ टिम कुक

नई दिल्ली। एपल के सीईओ टिम कुक ऎलान किया है कि वे अपनी 785 मिलियन डॉलर (करीब 4,870 करोड़ रूपए) की संपत्ति दान कर देंगे। ऐसा करके वे अजीम प्रेमजी, वॉरेन बफेट, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, लैरी एरिसन की राह पर चल पड़े हैं। प्रतिष्ठित मैग्जीन फॉच्र्यून ने यह जानकारी दी है।

कुक ने इस मैग्जीन को दिए साक्षात्कार में कहा कि वे अपने 10 वर्षीय भतीजे की स्कूल फीस जमा करने के बाद बाकी रकम दान में दे देंगे। कुक ने कहा कि मैं बदलाव का उदाहरण बनना चाहता हूं। कुक ने बताया कि उन्होंने बिना शोर-शराबे के अपनी संपत्ति दान करना शुरू कर दिया है। हालांकि कुक प्रेमजी, गेट्स जैसे दानवीरों से कुछ अलग हैं, क्योंकि इन लोगों ने अपनी संपत्ति या मुनाफे का एक हिस्सा दान किया है, पर कुक अपनी पूरी संपत्ति दान करने जा रहे हैं।

चैरिटी करने के मामले में कुक ने हमेशा ही सुर्खियों में रहने से परहेज किया है, वे चुपचाप दान करने वालों में से हैं। खुद को समलैंगिक बता चुके कुक को कई मौकों पर बाइसेक्शुअल और ट्रांसेक्सुुअल लोगों के अधिकारों के बारे में चर्चा करते देखा गया है। उन्होंने पिछले साल अलबामा एकेडेमी ऑफ ऑनर में भी इंडक्शन के दौरान इस विषय पर चर्चा की थी।

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी