सुषमा ने अमेरिकी उद्योगपतियों को लुभाया, कहा भारत में निवेश करने से बढ़ेगी कमाई

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमरिकी उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि यहां अवसरों का भंडार है। उन्होंने अमेरिका के सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र दोनों से भारत में मौजूद अवसरों का लाभ उठाने की गुजारिश की।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2015 09:28 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2015 10:09 AM (IST)
सुषमा ने अमेरिकी उद्योगपतियों को लुभाया, कहा भारत में निवेश करने से बढ़ेगी कमाई

वाशिंगटन। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमरिकी उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि यहां अवसरों का भंडार है। उन्होंने अमेरिका के सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र दोनों से भारत में मौजूद अवसरों का लाभ उठाने की गुजारिश की।

स्वराज ने आज यहां आ्योजित अमेरिका-भारत बिजनेस कौंसिल (यूएसआईबीसी) के 40वें वार्षिक समारोह में कहा कि भारत में 100 स्मार्टसिटी बनाने की तैयारी है, इसके अलावा गंगा नदी को साफ कर उसके किनारे कई शहर विकसित किए जाने हैं। इनमें अमेरिकी कंपनियों के लिए व्यापार की अपार संभावनाएं हैं।

अमेरिकी कॉरपोरेट वर्ल्ड के शीर्ष नेतृत्व को संबोधिक करते हुए स्वराज ने कहा, 'साल 2022 तक भारत में 3 करोड़ युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी। हमारी सरकार व्यापार करने में आसानी हो, इस दिशा में काम कर रही है। हम शहरीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं व सभी नागरिकों को सस्ती बिजली और आवास उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम भारत में उत्पादन को बढ़ावा देना चाहते हैं और उसे दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना चाहते हैं। डिजिटल इंडिया के तहत उत्पाद आधारित और सेवा आधारित औद्योगीकरण और शासन प्रणाली को सरकार बढ़ावा दे रही है।'

उन्होंने कहा कि इन सभी कदमों और योजनाओं से अमेरिकी उद्योग जगत के लिए भारत में काफी व्यावसायिक और व्यापारिक संभावनाएं हैं। इसलिए अगर आप भारत में निवेश करते हैं तो इससे आपकी कंपनियों की कमाई बढ़ेगी।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी