शेयर मार्केट: सेंसेक्स में करीब 100 अंको की बढ़त, निफ्टी 11,100 के ऊपर बंद

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 03:54 PM (IST)
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में करीब 100 अंको की बढ़त, निफ्टी 11,100 के ऊपर बंद
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में करीब 100 अंको की बढ़त, निफ्टी 11,100 के ऊपर बंद
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 83.88 (+0.22%) अंक बढ़कर 37,481.12 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.60 (0.29%) अंक उछलकर 11,118.00 पर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 हरे निशान और 13 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए। सेंसेक्स आज सुबह 139.69 अंक की भारी गिरावट के साथ 37,257.55 पर खुला। वहीं निफ्टी, 51.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,034.05 पर खुला।

इन शेयरों में तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से जिन शेयरों में तेजी रही उनमें INDUSINDBK, TATA STEEL, YES BANK, IOC और HEROMOTOCO के शेयरों में रही।

इन शेयरों में गिरावट

निफ्टी के ZEEL, AXISBANK, BHARTIARTL, TITAN और INFRATEL के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी