सेंसेक्स में 161.82 की उछाल, 25,778.66 के स्तर पर बंद

मुंबई। शरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा जा रहा था। हालांकि दिन खत्म होते स्थिति में सुधार हुआ। सेंसेक्स 161.82 अंक उछलकर 25,778.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 47.60 अंक उछलकर 7,843.30 के स्तर पर बंद हुआ।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2015 09:12 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2015 04:05 PM (IST)
सेंसेक्स में 161.82 की उछाल, 25,778.66 के स्तर पर बंद

मुंबई। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा जा रहा था। हालांकि दिन खत्म होते स्थिति में सुधार हुआ। सेंसेक्स 161.82 अंक उछलकर 25,778.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 47.60 अंक उछलकर 7,843.30 के स्तर पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स में 1 फीसद से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्माल शेयरों में भी भारी गिरावट देखी । फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 263.40 अंक यानि 1.03 फीसद की गिरावट के साथ 25353 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 82.15 अंक यानि 1.05 फीसद फिसलकर 7713 के स्तर पर आ गया है।

बाजार के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में वेदांता 4.22 फीसद टूटा है और भारती एयरटेल 3.08 फीसद फिसला है। आईसीआईसीआई बैंक में 3.02 फीसद की गिरावट देखी जा रही है। आइडिया सेल्युलर में 2.52 फीसद और टाटा स्टील में 2.46 फीसद की कमजोरी देखी जा रही है। एक्सिस बैंक 2.41 फीसद नीचे है और बॉश 2.34 फीसद की सुस्ती के साथ बना हुआ है।

मिडकैप शेयरों में रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, सीसीएल इंटरनेशन, आईडीबीआई बैंक, राजेश एक्सपोर्ट्स और रेडिंग्टन में 7.95-2.32 फीसद की तेजी दर्ज की जा रही है और गिरने वाले मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, राष्ट्रीय कैमिकल्स, रेप्को होम्स, मन्नापुरम फाइनेंस और शिपिंग कॉर्पोरेशन में 4.24-3.04 फीसद की गिरावट देखी जा रही है।

एशियाई बाजारों में कमजोरी, निक्कई करीब 3% नीचे
आज एशियाई बाजारों में भी खराब शुरुआत देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 2 फीसद नीचे कारोबार कर रहा है। फेड को लेकर अनिश्चित्ताएं और ग्लोबल ग्रोथ को लेकर उभरती चिंताएं बाजार का मूड बिगाड़ रही हैं। कच्चे तेल में दबाव से भी चिंताएं बढ़ी हैं। जापान का निक्केई 2.85 फीसद कमजोर होकर 17155.85 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग करीब 3.60 फीसद की कमजोरी के साथ 20450 अंको के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 1.50 फीसद गिरकर 7717 के आसपास कारोबार कर रहा है।कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी 0.22 फीसद घटकर 1942.90 के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.60 फीसद की कमजोरी के साथ 2879.59 पर कारोबार कर रहा है। ताइवान इंडेक्स 0.11 फीसद बढ़कर 8132.35 पर दिख रहा है जबकि शंघाई कम्पोजिट 1.22 फीसद की गिरावट के साथ 3065 के आसपास कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार में 3 फीसद की गिरावट
अमेरिकी बाजार 3 फीसद तक फिसल गए हैं। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 312.78 प्वाइंट यानी 1.92 फीसद गिरकर 16,001.89 पर, एसएंडपी-500 49.57 प्वाइंट यानी 2.57 फीसद घटकर 1881.77 पर और नैस्डेक 142.53 प्वाइंट यानी 3.04 फीसद की कमजोरी के साथ 4543.97 पर बंद हुआ।

रुपया 29 पैसे की कमजोरी के साथ 66.33 पर खुला
डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट देखी जा रही है। 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 29 पैसे की गिरावट के साथ 66.33 रुपये पर खुला है। सोमवार को रुपया 66.04 पर बंद हुआ था।

कच्चे तेल के घटे दाम, सोने पर दबाव
चीन के खराब आर्थिक आंकड़ों से कच्चे तेल में दबाव देखने को मिल रहा है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 45 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 48 डॉलर के नीचे फिसल गया है। वहीं अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका में सोने में भी दबाव बना हुआ है। सोने का भाव मामूली बढ़त के साथ 1132 डॉलर के करीब है। वहीं चांदी 0.19 फीसद बढ़त के साथ 14.60 डॉलर के आसपास दिख रही है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी