Share Market: Sensex में 106 अंकों की गिरावट, निफ्टी 12200 के नीचे बंद

आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41709.30 अंकों के उच्च स्तर तक गया वहीं एक बार यह गिरकर 41338.31 अंकों के न्यूनतम स्तर तक कारोबार करते पाया गया।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 03:59 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 03:59 PM (IST)
Share Market: Sensex में 106 अंकों की गिरावट, निफ्टी 12200 के नीचे बंद
Share Market: Sensex में 106 अंकों की गिरावट, निफ्टी 12200 के नीचे बंद

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 106.11 अंकों की गिरावट के बाद 41,459.79 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.55 अंकों की कमी के बाद 12,174.65 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे और 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए। शेयर बाजार आज गुरुवार को बढ़त के साथ खुला। आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,709.30 अंकों के उच्च स्तर तक गया, वहीं एक बार यह गिरकर 41,338.31 अंकों के न्यूनतम स्तर तक कारोबार करते पाया गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी में सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली। भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, इंफोसिस, सन फार्मा और टेक महिंद्रा में 2.37 फीसद तक की तेजी रही। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में गिरावट रही। बीएसई के समूहों में बैंक, वित्त और यूटिलिटीज में गिरावट रही जबकि टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी में तेजी रही। बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप ने मुख्य सूचकांक से बेहतर प्रदर्शन किया। 

chat bot
आपका साथी