एसबीआई ने जन-धन खाते बनाए रखने में 775 करोड़ रुपये खर्च किए: सरकार

SBI के जन-धन खातों के संचालन की कुल लागत 774.86 करोड़ रुपये है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 04:12 PM (IST)
एसबीआई ने जन-धन खाते बनाए रखने में 775 करोड़ रुपये खर्च किए: सरकार
एसबीआई ने जन-धन खाते बनाए रखने में 775 करोड़ रुपये खर्च किए: सरकार

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के जन-धन खातों के संचालन की कुल लागत 774.86 करोड़ रुपये है। यह जानकारी संसद में मंगलवार को दी गई। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, “बैंकों के आधार पर और सालाना आधार पर प्रधानमंत्री जनधन खातों के संचालन की लागत पर जानकारी नहीं रखी जाती है। हालांकि, 31 जनवरी 2106 तक के आंकड़ों के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) खातों के संचालन की कुल लागत 774.86 करोड़ रुपये है।”

एक अलग सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि 9 जनवरी 2016 तक जीरो बैलेंस वाले जन-धन खातों की संख्या 5.93 करोड़ थी, जो कि 28 दिसंबर 2016 तक 6.32 करोड़ हो गई। 9 नवंबर, 2016 तक पीएमजेडीवाई में जमा राशि 45,636 करोड़ रुपये थी, जो कि 28 दिसंबर 2016 को 71,036 करोड़ रुपए हो गई। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए गंगवार ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और 13 प्राइवेट बैंकों की ओर से जानकारी दी गई थी कि 24 मार्च 2017 तक पीएमजेडीवाई के अंतर्गत 92,52,609 खाते बंद कर दिए गए थे, जिसकी वजह पिछले एक साल में लेनदेन की कमी को बताया गया।

यह भी पढ़ें- SBI के एमडी ने कहा, विलय के बाद 2019 तक 10 फीसद कर्मचारियों की होगी छटनी

chat bot
आपका साथी