SBI में घर बैठे मिनटों में खुलवा सकते हैं बचत खाता, बस करना होगा ये काम

SBI Insta Saving Bank Account के जरिए आपको पूरी तरह पेपरलेस और त्वरित तरीके से डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिलती है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 01:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 07:53 AM (IST)
SBI में घर बैठे मिनटों में खुलवा सकते हैं बचत खाता, बस करना होगा ये काम
SBI में घर बैठे मिनटों में खुलवा सकते हैं बचत खाता, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक (SBI) ने ऐसे ग्राहकों के लिए तत्काल बैंक खाता खुलवाने की सुविधा फिर से शुरू कर दी है, जो बैंक के योनो प्लेटफॉर्म के जरिए अकाउंट खुलवाना चाहते हैं। बैंक ने इस तरह के बचत खाते को ‘SBI Insta Saving Bank Account’ का नाम दिया है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने इस बारे में कहा है, ''एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट में ऐसे सभी फीचर्स मौजूद हैं, जिसका इस्तेमाल हमारे संभावित ग्राहक बैंक की शाखा गए बिना ही सुविधाजनक और पेपरलेस बैंकिंग के लिए कर सकते हैं। कोविड-19 की मौजूदा परिस्थितियों में ऐसे प्रोडक्ट उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगे जो बैंक की शाखा गए बिना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं।''  

(यह भी पढ़ेंः इस कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में दिया 39120 फीसद का रिटर्न, Patanjali ने पिछले साल किया था अधिग्रहण)   

यह Aadhaar Number के आधार पर मिलने वाली सुविधा है। आइए जानते हैं SBI Insta Saving Bank Account खुलवाना का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस क्या हैः 

इसके लिए आपको सबसे पहले SBI का योनो एप डाउनलोड करना होगा।  इसके बाद आपको 'New to SBI' का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते हीं आपके सामने दो विकल्प दिखेंगे- Digital Saving Account और Insta Saving Account अब आप 'Apply Now' पर क्लिक करें। अब आपको डिक्लेरेशन को चेक करके नेक्स्ट करना होगा। अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का विकल्प आएगा।  इसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपको प्रोसेस आगे बढ़ाना होगा। यहां यह याद रखना जरूरी है कि आपको SBI Insta Saving Bank Account खुलवाने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।  

(यह भी पढ़ेंः 30 जून से पहले निपटा लें ये 6 जरूरी काम, वरना झेलना पड़ेगा बड़ा आर्थिक नुकसान) 

इस अकाउंट के फायदे एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट से आपको पूरी तरह पेपरलेस और त्वरित तरीके से डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिलती है। अगर आप एसबीआई इंस्टा सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको सप्ताह के सभी दिन और चौबीसों घंटे बैंकिंग एक्सेस मिलेगा। SBI इस अकाउंट को खुलवाने वाले को रुपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड जारी करेगा। 

chat bot
आपका साथी