Move to Jagran APP

इस कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में दिया 39120 फीसद का रिटर्न, Patanjali ने पिछले साल किया था अधिग्रहण

एक ऐसी कंपनी जिसके शेयरों की कीमत जनवरी 24 जनवरी 2020 को 3.32 रुपये प्रति शेयर थी वह आज 1431.95 रुपये पर कारोबार कर रही है। (PC pixabay.com)

By Manish MishraEdited By: Published: Wed, 24 Jun 2020 11:12 AM (IST)Updated: Mon, 29 Jun 2020 06:06 PM (IST)
इस कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में दिया 39120 फीसद का रिटर्न, Patanjali ने पिछले साल किया था अधिग्रहण
इस कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में दिया 39120 फीसद का रिटर्न, Patanjali ने पिछले साल किया था अधिग्रहण

नई दिल्‍ली, मनीश कुमार मिश्र। आपने शीर्षक में जो पढ़ा है वह अक्षरश: सही है। एक ऐसी कंपनी जिसके शेयरों की कीमत 24 जनवरी 2020 को 3.32 रुपये प्रति शेयर थी, वह आज 1,431.95 रुपये पर कारोबार कर रही है। इस कंपनी का अधिग्रहण स्‍वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि ने किया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं Ruchi Soya की। Ruchi Soya के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा हैैै। निवेशकों को इस कंपनी नेे काफी कम समय मेंं मालामाल कर दिया है।

prime article banner

दिसंबर 2019 से अब तक दिया 39,120 फीसद का रिटर्न

वह निवेशक खुशनसीब ही होंगे जिन्‍होंने इस कंपनी के शेयर कम दाम पर खरीदे होंगे। 18 दिसंबर 2019 से 29 जून 2020 तक रूचि सोया के शेयरों ने निवेशकों को 39,120 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले कई दिनों से लगातार इसके शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। हालांकि, 29 जून को इसमें लोअर सर्किट लगा है। आइए, स्‍मॉल कैप श्रेणी की इस कंपनी के शेयरों की चाल पर एक नजर डालते हैं और शेयर बाजार के विशेषज्ञों से जानते हैं कि इस शेयर में क्‍या अब भी निवेश किया जा सकता है?

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices: दिल्ली में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, जानिए अब कितनी देनी होगी

पिछले 6 महीने में रूचि सोया के शेयरों की चाल

(Source: investing.com)

2,700 रुपये है ब्रेक-इवन प्‍वाइंट

सीएनआई रिसर्च के सीएमडी किशोर ओस्‍तवाल ने बताया कि रूचि सोया के 99 फीसद शेयर कैंसिल हो गए थे। ऐसे में अगर देखें तो शेयरों की कीमत अगर 2,700 रुपये प्रति शेयर के स्‍तर पर पहुंचती है तो यह इसका ब्रेक-इवन प्‍वाइंट होगा। मतलब, नो प्रॉफिट-नो लॉस की स्थिति आएगी। 

24 जून को रूचि सोया के शेयरों की खरीद के 43,177 सौदे हुए और इसमें 5 फीसद का अपर सर्किट लगा। बीएसई पर इसके शेयरों की कीमत 1367.20 रुपये प्रति शेयर रही। वहीं, 29 जून को इसके शेयरों में 5 फीसद का लोअर सर्किट लगा और कीमत 1,431.95 रुपये रही। 

यह भी पढ़ें: पैसे को लेकर इन 4 मिथकों में न फंसे आप, वरना होगा बहुत नुकसान

क्‍या अब भी की जा सकती है Ruchi Soya के शेयरों की खरीदारी?

केडिया एडवाइजरी के संस्‍थापक और निवेशक अजय केडिया कहते हैं कि शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और इसमें अपर सर्किट लगता आ रहा है। ऐसे में जो निवेशक इसमें अल्‍पावधि का निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते हैं उन्हें शेयरों की खरीदारी से बचना चाहिए। हां, अगर कोई तीन से पांच साल तक के लिए निवेश करना चाहता है तो उसे थोड़ा-थोड़ा कर इस शेयर की खरीदारी करनी चाहिए। अभी इस शेयर की कीमतें कंसोलिडेट करेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK