डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे कमजोर, दायरे में सेंसेक्स-निफ्टी

सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 73.93 पर खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 10:18 AM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 10:18 AM (IST)
डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे कमजोर, दायरे में सेंसेक्स-निफ्टी
डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे कमजोर, दायरे में सेंसेक्स-निफ्टी
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 73.93 पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को रुपया 73.56 के स्तर पर बंद हुआ था। जानकारी के मुताबिक विदेशों में कुछ अन्य मुद्राओं के बदले डॉलर की मजबूती से रुपये पर भी असर पड़ा है।

शुक्रवार को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, तेल और खाने-पीने के सामान की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से महंगाई तेज हुई। सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) बढ़कर 3.77 फीसद हो गया। अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर 3.69 फीसद रही थी।

वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक उत्पादन के मामले में सुस्ती आई है। अगस्त महीने में आईआईपी घटकर 4.3 फीसद हो गया, जो पिछले तीन महीने का न्यूनतम स्तर है।

उधर, सोमवार को सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 34,687 के स्तर पर और निफ्टी 19 अंक की गिरावट के साथ 10,454 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  

chat bot
आपका साथी