रेनो ने लॉन्‍च की लिमिटेड एडिशन डस्‍टर

रेनो इंडिया ने मंगलवार को भारत में डस्‍टर का लिमिटेड एडिशन लॉन्‍च किया है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 02:35 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 02:36 PM (IST)
रेनो ने लॉन्‍च की लिमिटेड एडिशन डस्‍टर

नई दिल्ली। रेनो इंडिया ने मंगलवार को भारत में डस्टर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 9.99 लाख से 11.10 लाख रुपये है। पहले से ही अपने सेगमेंट में धूम मचा रही डस्टर के इस लिमिटेड एडिशन को डस्टर एक्सप्लोर के नाम से लॉन्च किया गया है।

डस्टर के इस वेरिएंट को केवल विजुअल अपील बढ़ाकर प्रस्तुत किया गया है। मसलन इसकी क्रोम ग्रील पहले से ज्यादा गहरे रंग की है वहीं इसमें स्मोक्ड हेडलैंप और बुल बार स्किड प्लेट्स के साथ लगाए गए हैं। बुल बार में फॉग लैंप की एक्स्ट्रा पेयर लगाई गई है। हूड के उपर और दरवाजों के नीचे लिमिटेड एडिशन स्पेर्ट्स डेकल लगाए गए हैं।

अलॉय व्हील्स में ब्लैक शेड दिया गया है जो रूफ रेल्स और टेल गेट में स्ट्रीप के रूप में भी नजर आता है। रियर व्यू मिरर में भी ब्लैक शेड दिया गया है।

कैबिन की बात करें तो इसमें ब्लैक और ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन नजर आता है। इसके सीट फेब्रिक, डोर पैनल, डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोर मेटस में ईको मोड, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और क्रूज कंट्रोल के अलावा स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स नजर आते हैं।

एसयूवी में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की ही तरह 1.5 लीटर वाले डीसीआई इंजन के साथ आ रही है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी