RBI दो जुलाई को OMO के जरिए 10-10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की करेगा खरीद-बिक्री

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि RBI ने कुल 10000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों को खरीदने की पेशकश की है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 08:56 PM (IST)
RBI दो जुलाई को OMO के जरिए 10-10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की करेगा खरीद-बिक्री
RBI दो जुलाई को OMO के जरिए 10-10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की करेगा खरीद-बिक्री

मुंबई, पीटीआइ। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस सप्ताह 10-10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री करेगा। केंद्रीय बैंक ने सोमवार को कहा कि लिक्विडिटी और बाजार की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वह यह खरीद-बिक्री करेगा। केंद्रीय बैंक ने बताया है कि दो जुलाई (गुरुवार) को ओपन मार्केट ऑपरेशन्स  (OMO) के तहत वह यह खरीद-बिक्री करेगा। इससे पहले अप्रैल में इस तरह के OMO का आयोजन हुआ था।  

(यह भी पढ़ेंः 1 जुलाई से सरकार की इस स्‍कीम में लगाइए पैसे, हर 6 महीने पर मिलेगा ब्‍याज, FD से ज्यादा होगी कमाई) 

केंद्रीय बैंक ने एक बयान जारी कर कहा, ''लिक्विडिटी और बाजार की मौजूदा और उभरती हुई परिस्थितियों की समीक्षा के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो जुलाई को OMO के जरिए 10-10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की एकसाथ खरीद-बिक्री करने का फैसला किया है।'' 

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि RBI ने कुल 10,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों को खरीदने की पेशकश की है। ये सिक्योरिटीज मई 2027 से दिसंबर 2033 के बीच मेच्योर हो रही हैं। केंद्रीय बैंक ने 10,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों की बिक्री की पेशकश भी की है। ये प्रतिभूतियां अक्टूबर, 2020 से अप्रैल, 2021 के बीच मेच्योर हो रही हैं। 

केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसके पास व्यक्तिगत प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री का परिमाण तय करने का अधिकार है।   

(यह भी पढ़ेंः PM Kisan: हर साल 6,000 रुपये प्राप्त करना है तो जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन, ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस)  

पात्र प्रतिभागी दो जुलाई, 2020 को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच आरबीआई के कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (E-Kuber) सिस्टम पर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में अपनी बोली या पेशकश प्रस्तुत कर सकते हैं। नीलामी का परिणाम उसी दिन जारी कर दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी