PMKVY: इस सरकारी योजना में युवाओं को मिलती है हजारों की पुरस्कार राशि, जानें कैसे करें आवेदन

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana को पीएम मोदी की ओर 2015 में युवाओं को रोजगार परक शिक्षा देने के लिए शुरू किया गया था। इसके तहत युवा कंस्ट्रक्शन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर फूड प्रोसेसिंगफर्नीचर और फिटिंग हैंडीक्रॉफ्ट और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्रों में ट्रेनिंग ले सकते हैं।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Fri, 13 Jan 2023 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jan 2023 09:20 PM (IST)
PMKVY: इस सरकारी योजना में युवाओं को मिलती है हजारों की पुरस्कार राशि, जानें कैसे करें आवेदन
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सरकार की ओर से देश के विकास के लिए कई योजनाओं को शुरू किया गया है। ऐसी ही एक योजना देश में बेरोजगारी को कम करने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के अंतर्गत बेरोजगारी समाप्त करने के लिए शुरू की गई है। इसका नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana- PMKVY) है। इसका उद्देश्य देश के युवाओं को कौशल युक्त बनाना है, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो आजीविका हासिल कर सके। इसके तहत युवाओं को अलग-अलग फील्ड्स में प्रशिक्षण दिया जाता है।

बता दें, स्किल इंडिया मिशन के तहत 2015 में इस योजना को लॉन्च किया गया था। 2022 तक इस योजना के तहत देश को अलग-अलग जिलों में करोड़ों युवाओं को स्किल्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस योजना की खास बातें

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को लगभग 8 हजार रुपये पुरस्कार राशि सरकार की तरफ से दी जाती है। इसमें तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है जो पूरे देश में मान्य है। ट्रेनिंग के सिलेबस के पूरा होने के बाद SSC द्वारा स्वीकृत मूल्यांकन एजेंसी द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें युवा कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्र दिए गए हैं, जिन क्षेत्रों में युवा ट्रेनिंग ले सकते हैं।

तीन चरण हो चुके हैं लॉन्च

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 1.0) के पहले चरण को 2015-16 के लिए लागू किया था। इस दौरान करीब 19.85 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया था। इसका दूसरा चरण 2016-20 के लागू किया गया, जिसमें 1.2 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार उन्मुख बनाया गया है। इस दौरान PMKVY 2.0 को मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं से साथ संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया था। इस दौरान इसका बजट 12 हजार करोड़ रुपये रखा गया था। फिर तीसरे चरण को 2020 में आत्मनिर्भर भारत थीम के साथ लॉन्च किया गया था। इसका कवरेज बढ़ाकर 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 717 जिलों तक पहुंच चुका है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkvyofficial.org पर जाकर आप अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यहां आपको नाम, पता और ईमेल जैसी जरूरी जानकारी भरनी होगी। वहीं, आप 8800055555 पर कॉल कर योजना के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

खुलवाने जा रहे हैं बच्चों का Bank Account तो ध्यान रखें ये बातें, सावधानी हटी तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Post Office में खुलवाएं Premium Saving Account; लोन, डोरस्टेप बैंकिंग और कैशबैक के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं

 

chat bot
आपका साथी