पावर प्लांट के लिए कोयला आपूर्ति की अदला-बदली नीति जल्द

बिजली कंपनियों को कोयला आपूर्ति व्यवस्था की अदला-बदली की अनुमति देने की नीति पर काम।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 05:16 PM (IST)
पावर प्लांट के लिए कोयला आपूर्ति की अदला-बदली नीति जल्द

नई दिल्ली। केंद्र सरकार एक ऐसी नीति पर काम कर रही है, जिसके तहत बिजली कंपनियां ईंधन आपूर्ति व्यवस्था की अदला-बदली कर सकेंगी। बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कोयले की आपूर्ति संबंधी बाधाएं दूर करने के इरादे से यह इंतजाम किया जा रहा है।

गोयल ने कहा, 'हम जल्द ऐसी नीति पेश करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे राज्य बिजली कंपनियों, केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों और निजी क्षेत्र की कंपनियों को अपने पावर प्लांट्स के लिए कोयला आपूर्ति व्यवस्था की अदला-बदली की अनुमति दी जाएगी।' वे माइंड माइन सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे।

उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का आकलन करेगी कि क्या कम पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर या दक्षता) के साथ देशभर में पावर प्लांट्स चलाना व्यवहारिक है या फिर बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्य-कुशलता में सुधार, अत्यधिक सक्षम आधुनिक प्लांट्स पर गौर किया जाना चाहिए।

प्रस्तावित नियामकीय मसौदे का उद्देश्य थर्मल पावर प्लांट्स को बेहतर तरीके से चलाना, प्रदूषण को कम करना और माल ढुलाई में कमी लाना है। गोयल ने हालांकि यह भी कहा कि यह नीति आगे बढ़ाने में चुनौतियां भी सामने आने की आशंका है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी