पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था में तेजी से रिकवरी के लिए वित्त और वाणिज्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक

इस बैठक में प्रधानमंत्री का फोकस उपभोक्ता मांग में गिरावट के चलते पिछली कुछ तिमाहियों से अर्थव्यवस्था में आ रही सुस्ती की तेजी से रिकवरी पर था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 04:31 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 05:50 PM (IST)
पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था में तेजी से रिकवरी के लिए वित्त और वाणिज्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक
पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था में तेजी से रिकवरी के लिए वित्त और वाणिज्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के संबंध में गुरुवार को वित्त और वाणिज्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी पता लगी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का फोकस उपभोक्ता मांग में गिरावट के चलते पिछली कुछ तिमाहियों से अर्थव्यवस्था में आ रही सुस्ती की तेजी से रिकवरी पर था।

PM Modi taking inputs from top 50 officials to revive economy: Sources

Read Story @ANI | https://t.co/VOm6NQIhVH" rel="nofollow pic.twitter.com/BwWFwL1vZI

— ANI Digital (@ani_digital) July 16, 2020

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई डेढ़ घंटे की इस पूर्व निर्धारित बैठक में वित्त और वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों ने स्थिति पर अपनी प्रेजेंटेशन दी। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने दोनों मंत्रालयों के शीर्ष 50 अधिकारियों से इनपुट्स भी लिये हैं। इससे पहले उन्होंने आर्थिक सलाहकार काउंसिल, वित्त मंत्रालय में चीफ एंड प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर व नीति आयोग के साथ तीन अलग-अलग बैठकें भी की थीं।

कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार मई महीने में 20.97 लाख करोड़ रुपये के एक बड़े आर्थिक पैकेज को लेकर आई थी। इसमें अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत पर भी जोर दिया गया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस प्रकोप का आकलन कर रही है और इस संकट से निपटने के लिए जरूरत पड़ने पर और कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  Retirement Fund तैयार करने के लिए बेहतर निवेश विकल्प है National Pension System, जानिए क्या है खासियत

chat bot
आपका साथी