PM-KISAN: इस स्कीम को पूरे होने वाले हैं एक साल, करोड़ों किसानों को इस तरह मिल रहा फायदा

PM KISAN इस साल 20 फरवरी तक के आंकड़े के मुताबिक 8.46 करोड़ किसान परिवारों को इस योजना के तहत लाभ मिला है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 11:48 AM (IST)
PM-KISAN: इस स्कीम को पूरे होने वाले हैं एक साल, करोड़ों किसानों को इस तरह मिल रहा फायदा
PM-KISAN: इस स्कीम को पूरे होने वाले हैं एक साल, करोड़ों किसानों को इस तरह मिल रहा फायदा

नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि उसने अपनी महत्वाकांक्षी योजना PM-KISAN के तहत अबतक किसानों के खातों में 50,850 करोड़ रुपये भेजे हैं। कृषि मंत्रालय ने इस स्कीम को शुरू करने के एक साल पूरे होने पर इस योजना के तहत हुई प्रगति से जुड़ा ब्योरा साझा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इस योजना की औपचारिक शुरुआत की थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6,000 रुपये हस्तानांरित करती है। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को तीन बराबर किस्त में रुपये भेजे जाते हैं। 

आठ करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा योजना का लाभ

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'केंद्र की नई योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की पहली वर्षगांठ 24 फरवरी, 2020 को है।' मंत्रालय ने कहा है कि सरकार इस योजना के तहत पहले ही 50,850 करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी कर चुकी है। उसने कहा है कि देश के सभी किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ इस योजना की शुरुआत की गई थी। वित्त वर्ष 2015-16 के एग्रीकल्चर सेंसस के मुताबिक इस योजना का लाभ देश के करीब 14 करोड़ किसानों को मिलने का अनुमान है। 

इस साल 20 फरवरी तक के आंकड़े के मुताबिक 8.46 करोड़ किसान परिवारों को इस योजना के तहत लाभ मिला है। यह योजना दिसंबर, 2018 से प्रभावी है। इस योजना के तहत लाभार्थियों के पहचान की पूरी जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकारों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों की है।  

असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को छोड़कर देश के सभी हिस्सों में एक दिसंबर, 2019 के बाद की सभी किस्त आधार नंबर से सत्यापित बैंक खातों में ही भेजी जा रही है। 

chat bot
आपका साथी