गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर इजाफा, जानिए क्या रही आज की कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 10:47 AM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 11:09 AM (IST)
गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर इजाफा, जानिए क्या रही आज की कीमतें
गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर इजाफा, जानिए क्या रही आज की कीमतें
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़े। राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल 84 रुपये और डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वहीं अगर मुंबई की बात करें तो आर्थिक राजधानी में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे बढ़ी, जबकि डीजल की कीमत में 21 पैसे की वृद्धि हुई। इस तरह यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपये प्रति लीटर रही जबकि एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 80.10 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। हालांकि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कच्चे तेल की कीमत कम है, फिर भी यह नवंबर 2014 के बाद सबसे ज्यादा है।

इस साल जनवरी से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 13 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में और बढ़ोतरी संभव है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इजाफा हुआ है। इस वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट होना भी बड़ा कारण बताया जा रहा है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर था।

चारों महानगरों में गुरुवार को डीजल क्रमश: 75.45 रुपये, 77.30 रुपये, 80.10 रुपये और 79.79 रुपये प्रति लीटर हो गया।

इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी वायदा गुरुवार को 0.14 फीसदी की नरमी के साथ 86.17 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि पिछले सत्र में 86.74 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जो पिछले चार साल का ऊंचा स्तर है। 
chat bot
आपका साथी