Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल, अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम

Petrol Diesel Price Today कच्चे तेल की कीमत में एक बार फिर बढ़त देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 87.35 डॉलर हो गया है। हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Mon, 05 Dec 2022 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2022 07:58 AM (IST)
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल, अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम
Petrol Diesel price today 5 December 2022 (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में सोमवार को उछाल देखने को मिला है। इस कारण ब्रेंट क्रूड का भाव 1.78 डॉलर या 2.08 प्रतिशत बढ़कर 87.35 डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि डब्लूटीआई क्रूड का भाव 1.65 डॉलर या 2.06 प्रतिशत बढ़कर 81.63 डॉलर पर आ गया है।

पिछले कुछ समय में कच्चे तेल की कीमतों में उतार- चढ़ाव का असर भारत में देखने को नहीं मिला। तेल कंपनियों की ओर से आज के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि कुछ शहरों में ढुलाई और अन्य कारणों की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली बदलाव आया है।

बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

गुरुग्राम, नोएडा समेत इन शहरों में आज बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल 96.85 रुपये और डीजल 89.73 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 108.10 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 93.38 रुपये है।

प्रतिदिन जारी किये जाते हैं दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के करों, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप भी केवल एक एसएमएस के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत पता कर सकते हैं। इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए आपको RSP<स्पेस> डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा।

ये भी पढ़ें-

खिलौना क्षेत्र के लिए आएगी 3,500 करोड़ की PLI योजना, मैन्यूफैक्चरिंग को विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने पर जोर

Apple और Amazon ने शुरू किया Twitter पर विज्ञापन, Elon Musk ट्वीट कर बोले- थैंक्स

 

chat bot
आपका साथी