Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple और Amazon ने शुरू किया Twitter पर विज्ञापन, Elon Musk ट्वीट कर बोले- थैंक्स

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Dec 2022 04:51 PM (IST)

    Elon Musk की ओर से ट्विटर के अधिग्रहण के बाद बड़ी कंपनियों द्वारा प्लेटफार्म पर विज्ञापन रोक दिया गया था। अब फिर से इन कंपनियों की ओर से ट्विटर पर विज्ञापन शुरू करने का फैसला लिया गया है।

    Hero Image
    Apple Amazon start Advertisement on Twitter (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने ट्विटर पर अपना विज्ञापन फिर से देना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया दिग्गज के नए बास एलन मस्क ने रविवार को इस बात का एलान किया। ये खबर ऐसे समय पर आई, जब हाल ही में मस्क ने ऐपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने ट्विटर पर विज्ञापन दे रही कंपनियों को थैंक्स कहा। ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने ट्विटर पर करीब 100 मिलियन डॉलर (करीब 810 करोड़ रुपये) के विज्ञापन देने की योजना बनाई है। हालांकि ऐपल, अमेजन और ट्विटर की ओर से आधिकारिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहा गया है।

    ऐपल ट्विटर का सबसे बड़ा विज्ञापनदाता

    रिपोर्ट के अनुसार, बीते शनिवार को हुई ट्विटर स्पेस में बातचीत के दौरान मस्क ने कहा कि ऐपल कंपनी का सबसे बड़ा विज्ञापनदाता है। हालांकि, अरबपति कारोबारी ने इसके आगे कुछ नहीं बताया। ये ट्विटर स्पेस करीब दो घंटे तक चला था और इसे लगभग 90,000 लोगों ने सुना था।

    विवाद सुलझने के दिए थे संकेत

    इस महीने की शुरुआत में मस्क ऐपल के सीईओ टिम कुक से मिले थे और दो कंपनियों के बीच में चल रहे विवाद के शांत होने के संकेत दिए थे। ऐपल के मुख्यालय में हुई इस मीटिंग के बाद मस्क ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें मस्क ने कुक को धन्यवाद कहा था।

    इससे पहले मस्क ने आईफोन और मैक कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी ऐपल पर आरोप लगाया था कि उसने ट्विटर पर अपने विज्ञापन को रोक दिया है। इसके साथ ही ऐप स्टोर से भी ट्विटर को हटाया जा सकता है।

    इन कंपनियों ने ट्विटर पर रोक दिया था विज्ञापन

    मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद बड़ी अमेरिकी कंपनियों ने सोशल मीडिया कंपनी की नीति स्पष्ट न होने के कारण विज्ञापन देना बंद कर दिया था। इसमें टेक कंपनियों के साथ जनरल मिल्स और फाइजर का भी नाम शामिल था।

    ये भी पढ़ें-

    Make In Odisha Conclave का तीसरा संस्करण सम्पन्न: ओडिशा को मिले 10.50 लाख करोड़ रुपये के 741 निवेश प्रस्ताव

    Elon Musk ने जूलियन असांजे और एडवर्ड स्नोडेन को लेकर शुरू किया Twitter Poll, पूछा क्या इन्हें माफ करना चाहिए?