Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स

Petrol Diesel Price Today सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices) के दाम जारी किए जाते हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Tue, 06 Dec 2022 07:46 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2022 07:46 AM (IST)
Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स
Petrol Diesel Price today in Delhi NCR and other cities (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कुछ शहरों में ढुलाई की लागत और अन्य कारणों के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली अंतर देखने को मिला है।

देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.33 रुपये में मिल रहा है।

जयपुर, पटना समेत इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

जयपुर में पेट्रोल 108.62 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 93.84 रुपये में बिक रहा है। पटना में एक लीटर पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.38 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 90.24 रुपये में मिल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज भी कच्चे तेल में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.83 डॉलर या एक प्रतिशत चढ़कर 83.51 डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि डब्लूटीआई क्रूड 0.80 डॉलर या 1.04 प्रतिशत चढ़कर 77.73 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। बता दें, कल कच्चे तेल के दामों में बढ़ी गिरावट देखने को मिली थी। इस कारण ब्रेंट क्रूड का भाव 88 डॉलर से फिसलकर 83 डॉलर के करीब आ गया था।

ऐसे चेक करें अपने शहर में कच्चे तेल के दाम

आप भी केवल एक एसएमएस से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको 92249 92249 पर RSP <स्पेस> डीलर कोड एसएमएस करना होगा। इसके बाद पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव के साथ आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा। इसके साथ ही आप अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Adani Green ने राजस्थान में शुरू किया तीसरा हाइब्रिड पावर प्लांट, इस साल इतने प्रतिशत रिटर्न दे चुका है शेयर

Tata का एलान, 2023 में Air India के फ्लीट में शामिल होंगे बोइंग 777 और एयरबस ए320 नियो जैसे विमान

 

chat bot
आपका साथी