Petrol Diesel Price: देश में लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हो गई कीमतें

Petrol Diesel Price मुंबई में पेट्रोल 51 पैसे की उछाल के साथ 84.66 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 61 पैसे की तेजी के साथ 74.93 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। PC Pixabay

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 08:40 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 09:19 AM (IST)
Petrol Diesel Price: देश में लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हो गई कीमतें
Petrol Diesel Price: देश में लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हो गई कीमतें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। गुरुवार को लगातार बारहवें दिन इन उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को एक लीटर पेट्रोल 53 पैसे की तेजी के साथ 77.81 रुपये में मिल रहा है। वहीं, डीजल (Diesel) दिल्ली में गुरुवार को 64 पैसे की तेजी के साथ 76.43 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल 51 पैसे के उछाल के साथ 84.66 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 61 पैसे की तेजी के साथ 74.93 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:  PPF में निवेश कर आसानी से बनें अमीर, रोज 100 रुपये की बचत से तैयार होगा 54.47 लाख का फंड

देश के अन्य महानगरों की बात करें, तो कोलकाता में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 79.59 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी बढ़त के साथ 71.96 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा में गुरुवार को चेन्नई में पेट्रोल बढ़त के साथ 81.32 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.23 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

राज्यों की राजधानियों की बात करें, तो जयपुर में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 84.79 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77.29 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 81.30 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.25 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 78.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.29 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: चीन पर निर्भरता समाप्‍त करने को सस्ते और टिकाऊ माल का उत्पादन जरूरी, ईज ऑफ स्‍टार्टिंग बिजनेस भी देना होगा ध्‍यान

आइए अब दिल्ली से सटे शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। दिल्ली से सटे और उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 79.07 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.38 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 76.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.08 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी