पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए गुरुवार को महानगरों में कितने बढ़ गए दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 70.39 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:18 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:01 AM (IST)
पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए गुरुवार को महानगरों में कितने बढ़ गए दाम
पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए गुरुवार को महानगरों में कितने बढ़ गए दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। लगातार दो दिनों के ठहराव के बाद तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को ईंधन की कीमतों में इजाफा किया है। आज सभी महानगरों में पेट्रोल 6 पैसा प्रति लीटर और डीजल 5 पैसा प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। यह जानकारी इंडियन ऑयल की कॉरपोरेट वेबसाइट पर दर्ज है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 70.39 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि बुधवार को इसके दाम 70.33 रुपये प्रति लीटर रहे थे। वहीं राजधानी में आज डीजल की कीमत 65.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि बुधवार को इसके दाम 65.62 रुपये प्रति लीटर रहे थे।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 76.03 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जो कि बुधवार के दाम के मुकाबले 6 पैसा प्रति लीटर का इजाफा है। वहीं यहां एक लीटर डीजल की कीमत 68.76 रुपये प्रति लीटर हो घी है, जो कि बुधवार की कीमत 68.71 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 5 पैसा ज्यादा है।

इसके अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 72.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि बुधवार को इसके दाम 72.44 रुपये प्रति लीटर रहे थे। वहीं आज यहां डीजल 5 पैसा बढ़कर 67.40 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा चेन्नई में आज पेट्रोल 73.06 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि यहां डीजल की कीमत आज 5 पैसा बढ़कर 69.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

chat bot
आपका साथी