COVID-19: TCS के CEO का पैकेज FY20 में 16 फीसद घटा, अन्य शीर्ष अधिकारियों को भी मिला कम वेतन

बड़े अधिकारियों के वेतन में यह कमी कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक स्थिति के प्रभावित होने के चलते आई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 06:04 PM (IST)
COVID-19: TCS के CEO का पैकेज FY20 में 16 फीसद घटा, अन्य शीर्ष अधिकारियों को भी मिला कम वेतन
COVID-19: TCS के CEO का पैकेज FY20 में 16 फीसद घटा, अन्य शीर्ष अधिकारियों को भी मिला कम वेतन

नई दिल्ली, पीटीआइ। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन का पे पैकेज वित्त वर्ष 2019-20 में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 16 फीसद से अधिक घटकर 13.3 करोड़ रुपये पर आ गया है।  कंपनी की सालाना रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है। साल 2018-19 में गोपीनाथन को कुल पारिश्रमिक 16.02 करोड़ रुपये मिला था। कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने के चलते पैकेज में यह कमी आई है।

यह भी पढ़ें: आसानी से पाना चाहते हैं होम लोन तो इन बातों पर करें अमल, फायदे में रहेंगे आप

साल 2019-20 के लिए टीसीएस की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, गोपीनाथन को वेतन के रूप में 1.35 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा उन्हें अनुलाभ के रूप में 1.29 करोड़ रुपये, कमीशन के रूप में 10 करोड़ रुपये (लाभ का 0.02 फीसद) और भत्तों के रूप में 72.82 लाख रुपये मिले हैं। वहीं, पिछले साल गोपीनाथन को वेतन के रूप में 1.15 करोड़ रुपये, अनुलाभ के रूप में 1.26 करोड़ रुपये और भत्तों के रूप में 60.35 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा उन्हें पिछले वित्त वर्ष में कमीशन के रूप में 13 करोड़ रुपये (लाभ का 0.03 फीसद) मिले थे।

कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा, 'वित्त वर्ष 2020 में प्रबंधकीय पारीश्रमिक में 15 फीसद की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2020 के लिए एग्जिक्यूटिव पारिश्रमिक एक साल पहले की तुलना में कम रहा है। यह कमी कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक स्थिति के प्रभावित होने के चलते आई है।' सालाना रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'निदेशकों ने एकजुटता दिखाने और संसाधनों के संरक्षण की दिशा में इस वर्ष के लिए कार्यकारी पारिश्रमिक को मॉडरेट करने का निर्णय लिया है।'

यह भी पढ़ें: उद्योग लगाने के लिए मात्र 50 दिन में मिलेगी पर्यावरण मंजूरी, उद्यमी अपनी मर्जी से कर सकेंगे जमीन का चुनाव

टीसीएस के सीओओ एन गणपती सुब्रमण्यम को भी वित्त वर्ष 2020 में घटा हुआ पैकेज मिला है। उनकी आय में वित्त वर्ष 2020 में 12.9 फीसद की कमी आई है, जिससे यह घटकर 10.11 करोड़ रुपये रहा है। आय में यह गिरावट कमीशन में कमी के कारण हुई है। इसके पिछले वित्त वर्ष में उन्हें 11.61 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था। इसके अलावा टीसीएस के मुख्य वित्तीय अधिकारी रामाकृष्णन वी को वित्त वर्ष 2020 में 3.98 करोड रुपये का पैकेज मिला है।

chat bot
आपका साथी