बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर हुए 5 रुपए सस्‍ते

केंद्र सरकार बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 5 रुपये की मामूली कटौती की है। वहीं, विमानों में भरे जाने वाले ईधन के दाम में मामूली वृद्धि की गई है। अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो वाला सिलिंडर 616 रुपये में मिलेगा। प्रत्येक परिवार को हर साल

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Fri, 01 May 2015 12:52 PM (IST) Updated:Sat, 02 May 2015 10:47 AM (IST)
बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर हुए 5 रुपए सस्‍ते

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 5 रुपये की मामूली कटौती की है। वहीं, विमानों में भरे जाने वाले ईधन के दाम में मामूली वृद्धि की गई है। अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो वाला सिलेंडर 616 रुपये में मिलेगा।

अब प्रत्येक परिवार को हर साल सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलते है, उसके बाद बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर बाजार दर पर खरीदना होता है। दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 417 रुपये है। वहीं, मुंबई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 4.50 रुपये की कमी की गई है, जिसके बाद 14.2 किलो का सिलेंडर 627.50 रुपये में मिलेगा।

वहीं, जेट फ्यूल (विमानों में भरे जाने ईधन) की दर में प्रति किलोलीटर 272 रुपये की वृद्धि की गई है। दिल्ली में अब प्रति किलोलीटर जेट फ्यूल की कीमत 49,609.84 रुपये हो गई है। पिछले साल जेट फ्यूल की कीमतों में दो फीसदी की कमी की गई थी।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी