वित्त मंत्री का विकास को बढ़ाने और महंगाई घटाने पर जोर

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि सरकार देश में आर्थिक विकास की गति को तेज करने और गरीबी मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए बढ़ती हुई महंगाई को कम करने की कोशिश कर रही है।

By Edited By: Publish:Sat, 16 Aug 2014 01:08 PM (IST) Updated:Sat, 16 Aug 2014 01:09 PM (IST)
वित्त मंत्री का विकास को बढ़ाने और महंगाई घटाने पर जोर

मुंबई। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि सरकार देश में आर्थिक विकास की गति को तेज करने और गरीबी मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए बढ़ती हुई महंगाई को कम करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि विकास दर को बढ़ाने और महंगाई को घटाने के लिए सरकार वर्तमान में जारी सब्सिडी कम करेगी, ताकि खजाने पर बढ़ते बोझ को कम किया जा सके।

गौरतलब है कि मोदी सरकार के एजेंडे में महंगाई पर काबू पाना और आर्थिक विकास की गति को बढ़ाना और गरीबी मिटाना प्रमुख मुद्दा है।

विपक्ष में भी देश पर बोझ है कांग्रेस: अरुण जेटली

ब्याज दरों में नरमी लाए रिजर्व बैंक: जेटली

chat bot
आपका साथी