दरवाजों में खामी के चलते 33हजार ऑल्टो कारों को वापस लेगी मारुती

मारुति सुजुकी दरवाजे में खामी को ठीक करने के लिए 33,098 अल्टो 800 और अल्टो के10 कारें वापस लेगी। इनमें 19,780 अल्टो 800 कारें हैं, जबकि अल्टो के10 की संख्या 13,318 है।

By Test2 test2Edited By: Publish:Wed, 11 Mar 2015 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2015 01:15 AM (IST)
दरवाजों में खामी के चलते 33हजार ऑल्टो कारों को वापस लेगी मारुती

नई दिल्ली । मारुति सुजुकी दरवाजे में खामी को ठीक करने के लिए 33,098 अल्टो 800 और अल्टो के10 कारें वापस लेगी। इनमें 19,780 अल्टो 800 कारें हैं, जबकि अल्टो के10 की संख्या 13,318 है। देश की दिग्गज कार कंपनी ने यह एलान करते हुए कहा है कि आठ दिसंबर, 2014 से 18 फरवरी, 2015 के बीच बनीं कारें ही इस वापसी (रिकॉल) के दायरे में आएंगी। मारुति ने बीते साल दिसंबर में भी क्लच में गड़बड़ी के चलते 3,796 सियाज कारें वापस ली थीं।

कंपनी के मुताबिक, उसकी ओर से गड़बड़ी वाली कारों के दाएं दरवाजे की लैच असेंबली को मुफ्त में बदला जाएगा। हालांकि, कंपनी ने ग्राहकों से कहा है कि अगर किसी कार में ऐसी गड़बड़ी है तो भी ग्राहकों को कोई खतरा नहीं है। कंपनी दबाव डालने पर दरवाजे के अंदर से खुलने की संभावना को देखते हुए अपनी ओर से इस गड़बड़ी को दुरुस्त करने की पहल कर रही है।

कारों की बिक्री बढ़ी, बाइक की घटी

मुंबई । फरवरी में पैसेंजर कारों की बिक्री 6.85 प्रतिशत बढ़कर 1,71,727 रही। फरवरी, 2014 में 1,60,717 कारों की बिक्री हुई थी। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।

सियाम के मुताबिक, फरवरी में कॉमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री 10.1 प्रतिशत बढ़कर 52,843 हो गई। पिछले साल के इसी महीने 47,982 वाहन बिके थे। पिछले माह सभी तरह के वाहनों की कुल बिक्री 0.15 प्रतिशत बढ़कर 15,26,125 यूनिट रही।

पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री 8.22 प्रतिशत घटकर 7,74,122 रह गई। बीते साल इसी अवधि में 8,43,436 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। वैसे, पिछले माह दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 0.99 प्रतिशत घटकर 12,08,084 यूनिट रही।

पढ़ें :

मिलेगी उद्योगों को रफ्तार

आइओसी, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया पर प्रतिबंध की तलवार

chat bot
आपका साथी