LIC की ये पॉलिसी बच्चों की पढ़ाई, शादी की चिंता कर देगी दूर; जानें एलिजिबिलिटी, प्रीमियम, मेच्योरिटी से जुड़ी हर जरूरी बात

LIC New Children Money Back Plan इस पॉलिसी को लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने इस तरह से डिजाइन किया है कि आपको अपने बच्चों की पढ़ाई और शादी पर होने वाले खर्चों की चिंता करने की जरूरत नहीं रह जाएगी।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 05:48 PM (IST)
LIC की ये पॉलिसी बच्चों की पढ़ाई, शादी की चिंता कर देगी दूर; जानें एलिजिबिलिटी, प्रीमियम, मेच्योरिटी से जुड़ी हर जरूरी बात
यह प्लान 0 से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए खरीदा जा सकता है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में किसी भी पैरेंट्स की फाइनेंशियल प्लानिंग के केंद्र में कहीं-ना-कहीं उनके बच्चे होते हैं। सभी आय वर्ग वाले लोग बच्चों की शिक्षा, शादी और अन्य खर्चों को लेकर चिंतित रहते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर बच्चों के लिए इंश्योरेंस-कम-इंवेस्टमेंट पॉलिसी की पेशकश कर रहा है। LIC की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के नए 'New Children's Money Back Plan' को बच्चों के शिक्षा पर होने वाले खर्च, शादी से जुड़े खर्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इस पॉलिसी के अंतर्गत बच्चों के लिए लाइफ इंश्योरेंस का कवर भी मिलता है।  

किस उम्र तक के बच्चों के लिए खरीदा जा सकता है यह प्लान

LIC की वेबसाइट पर उपलब्ध ब्राउशर के मुताबिक यह प्लान 0 से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए खरीदा जा सकता है। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बच्चों के पैरेंट या ग्रैंड पैरेंट में से कोई भी बच्चों के लिए यह पॉलिसी ले सकता है। इस प्लान के तहत न्यूनतम न्यूनतम एक लाख रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए पॉलिसी ली जा सकती है। दूसरी ओर, सम इंश्योर्ड के लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।  

(यह भी पढ़ेंः कर्ज देने वाले कुछ ऐप वसूली के अनुचित तौर-तरीके अपना रहे, सतर्क रहने की सलाह: पूर्व डिप्टी गवर्नर) 

मेच्योरिटी की अवधि

एलआईसी के न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान का कुल टर्म 25 साल का होता है। इस प्लान के तहत एलआईसी बच्चे के 18 साल, 20 साल और 22 साल के होने पर बेसिक सम इंश्योर्ड की 20-20 फीसद राशि का भुगतान करती है। शेष 40 फीसद राशि का भुगतान पॉलिसी होल्डर के 25 साल पूरे होने पर किया जाएगा। इसके साथ ही सभी तरह के बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा।  

प्रीमियम का भुगतान नहीं होने पर क्या होगा

अगर आप ग्रेस पीरियड के अंदर प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं तो पॉलिसी लैप्स कर जाएगी। किसी भी लैप्स पॉलिसी को प्रीमियम का भुगतान नहीं होने की तारीख से दो साल के भीतर रिवाइव किया जा सकता है लेकिन ऐसा मेच्योरिटी से पहले होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी