राजस्थान में खरीफ फसलों का उत्पादन घटा

राजस्थान में इस साल कमजोर मौसम की वजह से खरीफ फसलों के उत्पादन में कमी आई है। अनाज उत्पादन में 14 लाख और दाल के उत्पादन में 1.2 लाख टन कमी दर्ज की गई है।

By Edited By: Publish:Tue, 18 Nov 2014 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 Nov 2014 05:48 PM (IST)
राजस्थान में खरीफ फसलों का उत्पादन घटा

जयपुर। राजस्थान में इस साल कमजोर मौसम की वजह से खरीफ फसलों के उत्पादन में कमी आई है। अनाज उत्पादन में 14 लाख और दाल के उत्पादन में 1.2 लाख टन कमी दर्ज की गई है।

कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में खरीफ सीजन में 48 लाख टन अनाज उत्पादन हुआ था। वहीं, 2013 में इस सीजन के दौरान ज्वार, बाजरा, चावल और मक्का का 62 लाख टन उत्पादन हुआ था। इस तरह खरीफ सीजन में 7.7 की तुलना में 6.5 लाख टन उत्पादन था।

इस सीजन में फसलों की समय से बुवाई न होने और अनियमित बारिश की वजह से फसलों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। राज्य के पश्चिमी क्षेत्र बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, चुरू और पाली में फसलों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। ऐसा इसिलए हुआ है, क्योंकि इस बार राज्य में बारिश औसत से कम हुई है। इसी के चलते किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया।

पढ़ेंः फसल खराब देख गश खाकर गिरा किसान, मौत

किसानों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी केंद्र सरकार

chat bot
आपका साथी