शेयरों की बिक्री से 84 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में जेट एयरवेज : रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक जेट एयरवेज राइट्स इश्यू के जरिए 45 अरब रुपये की राशि जुटाएगा। प्रति शेयर कंपनी इसके लिए 125-150 रुपये की कीमत तय कर सकती है।

By Abhishek ParasharEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:56 AM (IST)
शेयरों की बिक्री से  84 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में जेट एयरवेज : रिपोर्ट
शेयरों की बिक्री से 84 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में जेट एयरवेज : रिपोर्ट

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। जेट एयरवेज सरकारी फंड और राइट्स इश्यू की मदद से 84 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाए जाने की योजना बना रहा है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने टीवी रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि नैशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 20 फीसद हिस्सेदारी के बदले 150 अरब रुपये का निवेश करेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक जेट एयरवेज राइट्स इश्यू के जरिए 45 अरब रुपये की राशि जुटाएगा। प्रति शेयर कंपनी इसके लिए 125-150 रुपये की कीमत तय कर सकती है।

गौरतलब है कि जेट एयरवेज ने गुरुवार को बताया था कि उसने भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के समूह की तरफ से पेश किए गए समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। इस मामले में जेट एयरवेज की टिप्पणी नहीं आई है। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा।

कारोबार की शुरुआत में कंपनी का शेयर गिरावट के साथ खुला और लेकिन बाद में 2.99 फीसद की तेजी के साथ 232.55 रुपये पर बंद हुआ।

तीसरी तिमाही में जेट को घाटा: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जेट एयरवेज को 587.77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को शुद्ध 165.25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि तीसरी तिमाही में उसका राजस्व 6,147.98 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 6,086.20 करोड़ रुपये था।

जेट को लगातार चौथी तिमाही में घाटा उठाना पड़ा है। कच्चे तेल की कीमतों में हुई इजाफे और घरेलू बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की वजह से उसे घाटा उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज को Q3 में 587.77 करोड़ रुपये का घाटा, समाधान योजना को मिली मंजूरी

chat bot
आपका साथी