बाजार में उछाल, बीएसइ व निफ्टी में सौ अंकों की बढ़त

पिछले दिनों के लगातार गिरावट के बाद आज बाजार में बढ़त देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.25 फीसदी की उछाल आई है। कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग शेयरों में आई खरीदारी से बाजार ने छलांग लगाई है। बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे

By Anand RajEdited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 10:30 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 10:45 AM (IST)
बाजार में उछाल, बीएसइ व निफ्टी में सौ अंकों की बढ़त

मुंबई। पिछले दिनों के लगातार गिरावट के बाद आज बाजार में बढ़त देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.25 फीसदी की उछाल आई है। कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग शेयरों में आई खरीदारी से बाजार ने छलांग लगाई है। बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी दिख रही है। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बल पर बाजारों में बेहतरीन तेजी आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 306 अंक यानि 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ 27016 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक यानि 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 8130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान बीएचईएल, एसबीआई, केर्न इंडिया, जिंदल स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और टाटा पावर जैसे दिग्गज शेयरों में 3.25-2.3 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आईटीसी 0.6 फीसदी और एचयूएल 0.4 फीसदी तक टूटे हैं।

पढ़ेंः अगले माह तक दावा पेश करें सहारा के निवेशक

पढ़ेंः दिन भर भटके स्पाइस जेट के यात्री

chat bot
आपका साथी