आयकर विभाग ने 3 माह में 21.24 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किए 71,229 करोड़ रुपये के रिफंड, जानें पूरा विवरण

Income Tax Refund केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने रिफंड के त्वरित प्रोसेसिंग के लिए करदाताओं से विभाग की ओर से मिलने वाले ईमेल का तत्काल जवाब देने को कहा है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 12:49 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 12:29 PM (IST)
आयकर विभाग ने 3 माह में 21.24 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किए 71,229 करोड़ रुपये के रिफंड, जानें पूरा विवरण
आयकर विभाग ने 3 माह में 21.24 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किए 71,229 करोड़ रुपये के रिफंड, जानें पूरा विवरण

नई दिल्ली, पीटीआइ। आयकर विभाग ने 8 अप्रैल से 11 जुलाई के बीच 21 लाख से अधिक करदाताओं को 71,229 करोड़ रुपये मूल्य के रिफंड जारी किए हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस अवधि में 19.79 लाख व्यक्तिगत आयकरदाताओं को 24,603 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए। वहीं, 1.45 कॉरपोरेट टैक्सपेयर्स को  46,626 करोड़ रुपये के रिफंड इश्यू किए गए। बयान में कहा गया है कि रिफंड से जुड़े टैक्स डिमांड का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इसके 31 अगस्त, 2020 तक पूरा होने की संभावना है। 

इस बयान में कहा गया है सरकार का जोर टैक्सपेयर्स को बिना किसी दिक्कत के टैक्स से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने पर है और वह इस बात से अवगत है कि कोविड-19 महामारी के इस मुश्किल वक्त में कई करदाता जल्द-से-जल्द अपने रिफंड और टैक्स डिमांड का निपटारा चाहते हैं। 

(यह भी पढ़ेंः देश की सबसे अमीर महिला Roshni Nadar बनीं HCL Tech की प्रमुख, जानिए कहां से की है पढ़ाई, किससे हुई है शादी) 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने रिफंड के त्वरित प्रोसेसिंग के लिए करदाताओं से विभाग की ओर से मिलने वाले ईमेल का तत्काल जवाब देने को कहा है।   

बयान में कहा गया है, ''इस संदर्भ में टैक्सपेयर की ओर से जल्द जवाब मिलने से आयकर विभाग को उनके रिफंड को जल्द प्रोसेस करने में मदद मिलेगी। कई करदाताओं ने सुधार, अपील इफेक्ट्स या टैक्स क्रेडिट को लेकर अपने जवाब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से दाखिल किए हैं। इन सबका निपटारा तय समय के भीतर किया जा रहा है। सभी रिफंड ऑनलाइन एवं टैक्स पेयर के बैंक अकाउंट में सीधे इश्यू किए गए हैं।''

chat bot
आपका साथी