ICICI Bank ने की इक्विटी शेयरों के QIP की घोषणा, 351.36 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की फ्लोर प्राइस

ICICI Bank QIP हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने 14000 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से अपने क्यूआईपी इश्यू के लिए 1838.94 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस निर्धारित की थी। PC ICICIBank

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:07 AM (IST)
ICICI Bank ने की इक्विटी शेयरों के QIP की घोषणा, 351.36 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की फ्लोर प्राइस
ICICI Bank ने की इक्विटी शेयरों के QIP की घोषणा, 351.36 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की फ्लोर प्राइस

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई  बैंक (ICICI Bank) ने सोमवार को इक्विटी शेयरों के क्यूआईपी (Qualified Institutional Placement) की घोषणा की है। बैंक ने 351.36 रुपये प्रति शेयर पर क्यूआईपी की न्यूनतम कीमत (फ्लोर प्राइस) निर्धारित की है। आईसीआईसीआई बैंक का बोर्ड 14 अगस्त को क्यूआईपी की इश्यू प्राइस तय करने के लिए बैठक करेगा।

आईसीआईसीआई बैंक ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इश्यूएंस समिति की बैठक शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 को रखी गई है। यह बैठक इक्विटी शेयरों की इश्यू प्राइस को आपस में विचार कर निर्धारित करने के लिए रखी गई है।'

यह भी पढ़ें: Share Market Tips जानिए इस सप्ताह कैसी रहेगी बाजार की चाल, किन शेयरों में हो सकती है उथल-पुथल

गौरतलब है कि हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने 14,000 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से अपने क्यूआईपी इश्यू के लिए 1,838.94 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस निर्धारित की थी।

जून तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक ने ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में 3.96 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में 1.50 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री के बाद खजाने में 3,036 करोड़ रुपये प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें:  Share Market Tips बंपर रिटर्न चाहिए तो स्टॉक सिलेक्शन के जरिए खोजने होंगे छुपे हुए हीरे

सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.61 फीसद या 5.75 रुपये के उछाल के साथ 363.60 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर 1.75 फीसद या 6.25 रुपये की बढ़त के साथ 364.20 पर बंद हुआ है। बैंक का फुल एम-कैप 2,35,475.73 करोड़ रुपये है।

chat bot
आपका साथी