Sukanya Samriddhi Yojana में मिलता है 7.6% ब्याज, SBI के साथ ऐसे खोलें खाता

Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना में प्रत्येक वित्त वर्ष 150000 रुपये अधिकतम धनराशि जमा की जा सकती है। इस योजना के तहत जमा पैसों पर सालाना 7.6 फीसद ब्याज दर मिलता है। नीचे जानिए SBI बैंक के साथ इस योजना को कैसे शुरू कर सकते हैं।

By Lakshya KumarEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 08:53 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 08:53 AM (IST)
Sukanya Samriddhi Yojana में मिलता है 7.6% ब्याज, SBI के साथ ऐसे खोलें खाता
Sukanya Samriddhi Yojana में मिलता है 7.6% ब्याज, SBI के साथ ऐसे खोले खाता

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बेटियों के लिए उनके माता-पिता या अभिभावकों द्वारा निवेश करने और बचत करने की योजना है। इसमें बेटी की ओर से उसके कल्याण के उद्देश्य से उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक निवेश करते हैं। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोदी सरकार ने दो दिसंबर 2014 को अधिसूचना जारी की थी। इस योजना के तहत खाता खोलने की सुविधा एसबीआई की सभी शाखाओं में उपलब्ध है।

डिपॉजिट रकम

सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के समय प्रारंभ में न्यूनतम जमा राशि 250 रुपये होगी। इसके बाद 150 रुपये के गुणांकों में राशि जमा कराई जा सकती है। इसमें प्रत्येक वित्त वर्ष 150000 रुपये अधिकतम धनराशि जमा की जा सकती है। इस योजना में खाता खोलने की तिथि से लेकर अधिकतम 15 वर्षों कर पैसा जमा किया जा सकता है।

ब्याज दर

सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 7.6 फीसद ब्याज दर मिलता है। इस स्कीम के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज इकम टैक्स अधिनियम के तहत कर मुक्त है। नियमों के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत तिगुना छूट लाभ दिया गया है यानी निवेश की गई राशि, ब्याज के रूप में अर्जित आय और आहरित राशि पर कोई कर नहीं लगेगा।

डॉक्यूमेंट

SSY खाता खोलने का फॉर्म लाभार्थी (बेटी) का जन्म प्रमाण पत्र लाभार्थी के अभिभावक या माता-पिता का पता प्रमाण और आईडी प्रमाण

SBI में सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोलें?

बच्ची के माता-पिता या अभिभावक प्रारंभिक राशि (250 रुपये) से खाता खोल सकते हैं। इसके लिए वह SBI बैंक से सुकन्या समृद्धि योजना खाता का फॉर्म लाएं और उसे भरकर बैंक की निकटतम शाखा में जमा करा दें। फॉर्म के साथ अपना पता और आईडी प्रमाण भी देना होगा। अभी तक ऑनलाइन खाता खोलने का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन लाभार्थी के रूप में SSY खाते को SBI नेट बैंकिंग से जोड़ा जा सकता है, जिससे आप ऑनलाइन पैसा खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी